मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया, गौरव बढ़ाया : बृजेन्द्र सिंह
- सरकार की उलब्धियों से जनता को अवगत करवा रहे पार्टी कार्यकर्ता
- जिला कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए सांसद
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 23 जून :
हरियाणा/ हिसार(मुनीश सलूजा) : हिसार से भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार सरकार ने नौ वर्ष के दौरान अनेक उपलब्धियां हासिल की है। पार्टी की ओर से चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर इन उपलब्धियों से हर नागरिक को अवगत करवा रहे हैं।
सांसद बृजेन्द्र सिंह आज भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र, मेयर गौतम सरदाना, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, सीमा गैबीपुर, तेजेन्द्र ढुल व अनिल कैरों सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद बृजेन्द्र सिंह एवं अन्य पार्टीजनों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बातचीत में सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ साल में देश को सुरक्षित किया है और देश के गौरव को ऊंचा उठाया है। मोदी सरकार के नौ वर्ष में राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास व गरीब कल्याण, कोरोना काल में ऐतिहासिक कार्य करके महंगाई पर काबू रखना, वैक्सीनेशन अभियान चलाना, कृषि क्षेत्र के कार्य, एयरपोर्ट, हजारों किलोमीटर सडक़ों का निर्माण, शिक्षा संस्था जिनमें आईआईटी, मेडिकल कॉलेज व अन्य संस्थान खोलना, धारा 370 समाप्त करना, राम मंदिर निर्माण, आयुुष्मान भारत योजना, विदेश नीति व अन्य ऐसे कार्य हैं, जो न केवल ऐतिहासिक है बल्कि मजबूत इच्छा शक्ति को भी दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना रहा है कि अंत्योदय के तहत काम करते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति को घर, बिजली, गैस व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया गया है। ये वर्ग पहली बार अपने आपको देश की विकास यात्रा से जुड़ा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता को कोरोना के मुफ्त टीके लगाकर जनता का जीवन सुरक्षित किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने अपने विचार रखे और मेडिकल क्षेत्र में हुई देश की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की जनसंख्या को बीमारियों से सुरक्षित रखना सरकार का नैतिक कर्तव्य है और मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।