चन्द्रमोहन ने बरवाला में पेंशन बहाली साइकिल यात्रा का किया स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 23    जून   :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी, के निर्देशानुसार हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन ने दिया समर्थन

पुरानी पेंशन बहाली के कर्मचारियों की एक साइकिल यात्रा राज्य कर्मचारी प्रधान विजेंदर धालीवाल राज्य सचिव ऋषि जिला प्रधान पंचकूला सुभाष जांगड़ा वह राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुजीत यादव के नेतृत्व में बरवाला पहुंची इस यात्रा का स्वागत हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन जी  ने किया व कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से उनको अपना पुरा समर्थन दिया

 हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल कराने के लिए संघर्षरत कर्मचारी अब साइकिल पर चढ़कर पूरा हरियाणा नापेंगे। नई पेंशन योजना (एनपीएस) की जगह पुरानी पेंशन योजना शुरू करने की मांग को लेकर दो जून को नांगल चौधरी से ओपीएस संकल्प साइकिल यात्रा शुरू हुई है जो 23 जून को चंडीगढ़ में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के साथ समाप्त होगी

भाई चन्द्रमोहन ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 19 फरवरी को पंचकूला में 70 हजार कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन कर ताकत दिखाने के बाद मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और वित्त सचिव की कमेटी बनाई गई थी।

तीन मार्च को कमेटी के साथ एकमात्र बैठक हुई थी जिसके बाद इस कमेटी का कोई अता-पता नहीं है। वास्तविकता यह है कि नई पेंशन स्कीम किसी के लिए भी हितकारी नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने वाला भाई चन्द्रमोहन ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर हम पुरानी पेंशन को बहाल करेगै

दो दिन पहले पेंशन बहाली संघर्ष समिति के सदस्यों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के निवास पहुँच कर उनसे समर्थन लेने के लिए  उनको निमन्त्रण दिया

ईस मौक़े पर प्रियंका हुडडा,देविंदर शर्मा,आदर्श यादव,,सुजीत यादव राज्य कार्यकारिणी सदस्य PBSSप्रवीन विरोधिया मुख्य उपाध्यक्ष पंचकूला PBSS,सुरेंद्र कुमार सदस्य PBSS,अजेश कुमार अध्यक्ष पंचकूला भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन जय सिंह वर्मा