9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संत निरंकारी भवन शहजादपुर में हुआ योग का कार्यक्रम
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर – 22 जून :
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व राज पिता अमित जी की असीम कृपा से संत निरंकारी भवन शहजादपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें काफी महात्माओं ने हिस्सा लिया।
भवन के मुखी सतीश कुमार लकी जी के द्वारा ब्रांच में योग करवाया गया। इस अवसर संजीव कुमार धनाना, जोगेंद्र लाल, रमन सहित अन्य महात्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर योग किया गया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
मुखी सतीश कुमार लक्की ने कहा कि योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है । आज बहुत से लोग मोटापे व अन्य बीमारियों से परेशान है इससे छुटकारा पाने के लिए योग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग से हम शरीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है। हमे अपनी क्षमता अनुसार योग करना चाहिए।