हिसार/पवन सैनी
स्वामी समाज की ओर से बैरागी धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समाज के होनहार अक्षय स्वामी पुत्र प्रकाश स्वामी के लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होने पर खुशी जाहिर करते हुए सम्मानित किया गया। अक्षय स्वामी ने 2019 में अपनी 12वीं की परीक्षा पास की थी। इसी दौरान उन्होंने नीट परीक्षा भी 96 प्रतिशत अंकों के साथ पास की, लेकिन उसका सपना सेना में जाने का था। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए अक्षय ने एनडीए की परीक्षा दी, जिसके आधार पर उसका चयन लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। अक्षय स्वामी ने अपनी इस सफलता का श्रेय समाज के गणमान्यों के आशीर्वाद, अभिभावकों की प्रेरणा व सहयोगियों के साथ को दिया और विश्वास दिलाया कि वे अपने पद पर ईमानदारी व निष्ठाभाव से कार्य करते हुए देश व समाज के उत्थान में अपना पूरा योगदान देंगे। इस मौके पर मास्टर रणसिंह, रिटायर प्राचार्य बंता सिंह चाहर, मास्टर नरेश कुमार, संतलाल नंबरदार, चंद्रभान प्रधान, रामबीर, बीरबल स्वामी, सुभाष बैरागी, राजेंद्र स्वामी, राजमल स्वामी, कुलदीप स्वामी सहित समाज के अन्य गणमान्य मौजूद थे।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट