मोदी के नेतृत्व में देश ने नौ वर्षों में हासिल की अनेक उपलब्धियां : कैप्टन अभिमन्यु

महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश के सबसे बड़े गांव सिसाय में ली बैठक

हिसार/पवन सैनी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने नौ वर्षों के दौरान अनेक उपलब्धियां हासिल की है। कार्यकर्ता इन उपलब्धियों बारे गांव-गांव व घर-घर जाकर जनता को जागरूक करें ताकि हर नागरिक को जानकारी मिल सकें।
कैप्टन अभिमन्यु पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों एवं प्रयासों में चर्चा हुई और एकमत से सरकार के कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी की ओर से महाजनंसपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से हम जनता को केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों के साथ-साथ मोदी सरकार के उन कार्यों से भी अवगत करवा रहे हैं, जो असंभव थे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजबूत इच्छा शक्ति से वे कार्य कर दिखाए हैं। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे मछली की आंख की तरह एक ही टारगेट रखें कि हमें केन्द्र में तीसरी बार भी भारी बहुमत से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनानी है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने, राम मंदिर बनाने जैसे फैसले लेने की कोई सोच भी नहीं सकता था क्योंकि विपक्षी दलों के पास साहस व इच्छा शक्ति का अभाव था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजबूत इच्छा शक्ति से ऐसा कर दिखाया है। इसी तरह किसानों को हर साल छह हजार रुपये सम्मान राशि देना, आयुष्मान योजना लागू करके जरूरतमंदों का निशुल्क उपचार सुनिश्चित करना कोई मामूली फैसले नहीं है। इन फैसलों से हमारे किसान भाइयों व जरूरतमंदों को भारी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कार्यकर्ताओं व जनता को बरगलाने का प्रयास करेंगे लेकिन हमें सावधान रहकर केवल भाजपा की सरकार बनाने के लिए काम करना है।