हिसार/पवन सैनी
जिले में अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्यों पर रोक को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त उत्तम सिंह ने नगर योजनाकार, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाने को लेकर सख्त हिदायत दी गई।
बैठक के दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में अनधिकृत कॉलोनियों एवं अवैध निर्माण कार्यो से संबंधित आंकड़ों बारे विस्तार से चर्चा की। जिले में विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को साथ कन्ट्रोल एवं अर्बन एरिया में कॉलोनियों की नवीनतम सूची तैयार करने को कहा गया। उपायुक्त ने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर की जाने वाली कार्यवाही को लेकर पुलिस विभाग भी संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध शीघ्र प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करें। उन्होंने सहकारी समितियों के सहायक सचिव को निर्देश दिए कि वे कॉलोनियों संबंधी रिकॉर्ड को शीघ्र नगर योजनाकार कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।
जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियों में अवैध निर्माण को तोडफ़ोड़ प्रक्रिया निरंतर जारी है। कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत कॉलोनी में प्लॉट न खरीदे और ना ही किसी प्रकार का कोई प्रोजेक्ट लगाएं। उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनियों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर स्थित जिला नगर योजनाकार कार्यालय में किसी भी दिवस को संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
इस अवसर पर हिसार एसडीएम जयवीर यादव, बरवाला एसडीएम विजया मलिक, हांसी एसडीएम मोहित कुमार, डीएसपी विनोद शंकर, सहायक नगर योजनाकार रूबी मौण, जेई देवेंद्र एवं पटवारी दीपक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा