प्रदेशभर में 16 को काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मचारी
सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं व जीएम के मध्य हुई बातचीत से टला चक्का जाम
प्रदर्शन के बाद भी समाधान नहीं हुआ तो होगा कोई भी बड़ा आंदोलन
डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर हिसार डिपो में सुबह 10 से 12 बजे तक होने वाला चक्का जाम रोडवेज महाप्रबंधक एवं सांझा मोर्चा के प्रदेश स्तरीय नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद एक बार के लिए टाल दिया गया। बातचीत के दौरान प्रशासन की ओर से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस भी मौजूद रहे। हालांकि बातचीत में कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला और महाप्रबंधक अपनी जिद पर अड़े रहे, जिसके चलते सांझा मोर्चा ने 16 जून को प्रदेशभर में काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसी बीच हिसार डिपो सांझा मोर्चा की ओर से दिया जा रहा धरना पांचवे दिन भी जारी रहा।
बातचीत के दौरान अपनी जिद पर अड़े रहने के महाप्रबंधक के रवैये के खिलाफ सांझा मोर्चा के सभी सदस्यों ने महाप्रबंधक के खिलाफ पूरे बस स्टेंड परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मोर्चा नेताओ ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांग न मानना महाप्रबंधक की कोई नई बात नहीं है क्योंकि जब ये रोहतक महाप्रबंधक हुआ करते उस टाइम भी इनके खिलाफ कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन किया था। सांझा मोर्चा नेताओं ने कहा कि वर्तमान में हिसार डिपो में 1100 कर्मचारी कार्यरत है और इन कर्मचारियों के लगभग 1800 केस पेंडिंग जबकि महाप्रबंधक स्पष्ट झूठ बोलते हुए ऐसे केस होने से मना कर रहे हैं।
सांझा मोर्चा नेताओं ने आरोप लगाया कि हिसार डिपो से हर रोज छह हजार यात्री सफर करते है परंतु डिपो में पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है, महिला कर्मचारियोें के लिए वाशरूम तक सुविधा नहीं है जिसके लिए उनको बाहर जाना पड़ता है, वर्कशॉप में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के लिए चेंजिंग रूम तक नहीं है। इस अवसर पर राज्य स्तरीय सांझा मोर्चा के सभी सदस्य, पूर्व राज्य प्रधान दलबीर किरमारा, सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व जिला प्रधान सुरेंद्र मान, अभय राम फौजी जिला सचिव पीडब्ल्यूडी मैकेनिक वर्कर यूनियन हिसार, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक सचिव विनोद प्रभाकर, पूर्व डिपो प्रधान राजपाल नैन व हिसार डिपो के सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।