मोहाली जिले में आज 34 किलोवाट क्षमता के आधुनिक सोलर प्लांट का उद्धघाटन हुआ

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहलों – 10 जून :

मोहाली जिले के अतिरिक्त उपायुक्त शहरी दमनजीत मान ने ढकोली की गुलमोहर ट्रेंड्स सोसायटी में आज 34 किलोवाट क्षमता के आधुनिक सोलर प्लांट का उद्धघाटन किया. सोसायटी के प्रधान एस. एन. शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि उनकी सोसायटी ढकोली क्षेत्र की पहली सोसायटी बन गयी है, जिसने पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार इंटर सोलर कम्पनी की सहायता से गर्मियों में बिजली की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिये छत पर करीब 17.5 लाख रूपये की लागत से 34 मेगावाट के सोलर बिजली उत्पादन संयंत्र की स्थापना करने में सफलता पायी है. इस अवसर पर जीरकपुर के तहसीलदार कुलविंदर सिंह, यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष के. आर. शर्मा, लोकहित सेवा समिति अध्यक्ष सतीश भारद्वाज, ज्वाइनट एक्शन कमेटी जीरकपुर अध्यक्ष सुखदेव चौधरी, इंटर सोलर के प्रबंधक निदेशक भूपिंदर कुमार सहित अनेक सोसायटियों के पदाधिकारी सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल हुये.


मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये अतिरिक्त उपायुक्त दमनजीत मान ने सोसायटी के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि आज समय की मांग अनुसार सोलर बिजली उत्पादन का कदम उठाकर शहरी निवासियों को नई दिशा प्रदान की है. उन्होंने लोकहित के कार्यों के लिये हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है. उरवा अध्यक्ष के. आर. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जल्दी ही सोलर बिजली उत्पादन को उरवा के तहत आने वाली अन्य सोसायटी में भी सरकार के सहयोग से विस्तारित किया जायेगा. सोलर प्रोजेक्ट को सफल बनाने में गुलमोहर ट्रेंड्स के करमजीत सिंह, संदीप वतराना, नरेश गर्ग, पुनीत चौपड़ा, राकेश कपिला एवं राजेश धीमान सहित सोसायटी के अनेक सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा.


सोलर प्लांट उद्धघाटन समारोह में अनेक सोसायटियों (दशमेश एन्क्लेव, गणेश विहार, शालीमार एन्क्लेव, मोतिया हाइट्स, सॉलिटेयर डिवाइन, हर्मिटेज, कामधेनु होम्ज़, गुरु नानक नगर, वसंत विहार Ph1 और वसंत विहार Ph2) के पदाधिकारी, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया