Sunday, May 11

लाजपत सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कैथल – 07 जून :

स्थानीय आरकेएसडी कालेज कैथल की छात्रा अन्नया नें बनारस उत्तर प्रदेश में हुए खेलों इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स कीयोग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सांध्य कालीन सत्र की बी.काॅम. प्रथम वर्ष की इस उदीयमान छात्रा अन्नया एवं उनके पिता जी घनश्याम व्यास ने काॅलेज पहुंचकर प्राध्यापकों एवं कोच का धन्यवाद किया। प्रधान प्रबंधन समिति साकेत मंगल एडवोकेट एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर उक्त छात्रा एवं उनके परिवार को बधाई संदेश भेजा। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने अन्नया को सम्मानित किया एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांध्यकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिन्द्र गुप्ता, प्रो अनूप धीमान भी उपस्थित रहे।