समाज की भागीदारी के बिना गौरक्षा व गौरसेवा का कार्य अधूरा : हरीश वर्मा
- विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश ने वर्मा ने गायों के लिए काटा 1 क्विंटल दलिये का केक, 51 टन हरा चारा भी किया गौशला में दान
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 07 जून :
विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव समाजसेवी हरीष वर्मा ने निकटवर्ती गांव हिन्दवान में स्थित गौरसेवार्थ गोरखनाथ अखाड़ा एवं गौशाला में गौमाता के लिए 1 क्विंटल का केक जो दलिया, नारियल टुकड़ी, गुड़, बेसन, ड्राई फ्रूट्स से निर्मित था, वह केक काटा व गौमाताओं को खिलाया। इसके अलावा 51 टन हरे चारे के वाहनों को झंडी दी यह हरा चारा शहर की विभिन्न गौशाला में बेसहारा गौमाता व विकलांग गौमाता के लिए भेजा गया। इस अवसर पर योगी राजकुमार नाथ विश्व हिन्दू महा संघ के राष्ट्रीय संघठन महामंत्री, श्रीश्री 108 श्री सुखदेवानंद महाराज व साध्वी कमलानंद महाराज का विशेष सानिध्य रहा।
हरीश वर्मा ने कहा कि कुछ स्वार्थी लोगों की वजह से आज गौमाता सडक़ों पर दयनीय स्थिति में है। यह स्वार्थी लोग गाय माता का दूध निकाल कर उन्हें बेसहारा छोड़ देते हैं जिसकी वजह से गौमाता को दर-दर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है और वह कूड़े-कचरे में मुंह मारने को विवश है। हरीश वर्मा ने विकलांग व बेसहारा गौमाता की सेवा के फल के बारे में बताया कि गाय की सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है। इसलिए हमें गौ सेवा के लिए बढ़चढ़ कर दान देना चाहिए और गौ सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
हरीश वर्मा ने कहा कि गौसेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है और मानव जीवन सार्थक हो जाता है। हमें अपने घर में भी गाय को पालना चाहिए और स्वयं भोजन करने से पहले गाय माता को रोटी खिलानी चाहिए। समाज की भागीदारी के बिना गौसेवा का कार्य पूर्ण नहीं हो सकता। इसलिए सभी लोगों को इस पुण्य कार्य के लिए आगे आना चाहिए तथा हमें अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा गौ सेवा के लिए भी निकालना चाहिए। सनातन धर्म के अनुसार गौ सेवा ही सच्चे ईश्वर की सेवा है। उन्होंने कहा कि गौ माता को बेसहारा छोडक़र पाप के भागीदार न बनें और समाज में गौमाता के पालन-पोषण के लिए सकारात्मक सोच का प्रचार प्रसार करें। इस दौरान लोगों ने बेसहारा छोड़ी गई गाय के बारे में इनके संरक्षण के लिए विचार किया और भविष्य में गौ माता की रक्षा करने का संकल्प लिया। विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय सचिव एवं समाजसेवी हरीश वर्मा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे सनातन धर्म के प्रचार प्रसार अभियान के तहत निकटवर्ती गांव हिन्दवान में स्थित सेवार्थ अखाड़ा व गोशाला में पहुंचे थे।
इस अवसर कुलदीप, दीपक लोहान, विक्रम लाडवा, शिवकुमार, संजय, विक्रम लितानी, रमेश कुण्डू, कपिल, सुरेंद्र, पूर्व सरपंच साधुराम झाझडिय़ा, गौशाला प्रधान रामप्रसाद झाझडिय़ा, निहाल सिंह रेपसवाल, हवासिंह पूनिया, बलराज बलौदा, कर्मबीर बाजीगर, रामश्ेवर खुंडिया, राजेंद्र झाझडिय़ा, पंच राजेंद्र झाझडिय़ा समाजसेवी, राकेश राकू, अनूप, नरेंद्र शर्मा, प्रवीण, चंद्रभान, सेठ रामपत नायक, महेंद्र दादारवाल, रोहतास रेपरवाल आदि मौजूद रहे।