विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गाहलियां विद्यालय में सिंगिंग ऑडिशन
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा – 05 जून :
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर हिमाचल में ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और कुछ स्थानों पर जागरूकता रैली भी निकाली गई और साथ में विद्यालयों में भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उत्कृष्ट विद्यालय गाहलियाँ में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय में बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसी कड़ी में न्यूज़ प्लस की टीम विद्यालय स्टार ऑफ हिमाचल जोकि हिमाचल का अब तक का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो है के लिए बच्चों के ऑडिशन लेने पहुंचे, बच्चों ने इस कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और दर्जनों की संख्या में इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और साथ ही ऑडिशन के दौरान स्कूली बच्चों ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर कुछ गीत प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग, पूनम बनायल,राजीव डोगरा इत्यादि अध्यापक भी मौजूद रहे, प्रधानाचार्य ने बताया कि पर्यावरण सरक्षण आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण कार्य बन गया है। ऐसे सबसे अधिक महत्त्व देने में ही सभी की भलाई है और पर्यावरण का संरक्षण जब तक नहीं होगा तब तक भारत को एक समृद्ध राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता है।