Kaithal Police

Police Files, Kaithal – 03 June, 2023

महिला के गले से चेन छीन कर भाग रहे 2 आरोपियों को बहादुरी का परिचय देते हुए एचसी देवी सिंह व होमगार्ड बलवान सिंह ने  पीछा करके किया काबु

  • बहादुरी का परिचय देने वाले दोनो जवानों को एसपी अभिषेक जोरवाल ने नकद इनाम देकर किया सम्मानित
  • निष्ठा पूर्वक डयूटी करके खाकी का मान रखने वाले पुलिस कर्मचारियों पर विभाग को है गर्व : एसपी कैथल

लाजपत सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कैथल – 03 जून :

हरियाणा पुलिस के सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को चरितार्थ करते हुए शनिवार की सुबह कैथल पुलिस के एचसी देवी व होमगार्ड बलवान सिंह द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए महिला के गले से चेन छीनकर भाग रहे 2 चैन स्नैचरों को पिछा करके काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार की सुबह हुडा सेक्टर 19 कैथल में बाइक पर सवार 2 युवको द्वारा झपटमारी करते हुए एक महिला के गले से चैन छीन ली तथा मौके से फरार हो गए। उसी समय वहां से अपने किसी काम से स्कूटी पर गुजर रहे थाना शहर पुलिस के एचसी देवी सिंह व होमगार्ड बलवान सिंह ने महिला का शोर सुना। शोर सुनते ही उनके द्वारा तुरंत अपनी स्कूटी पर उक्त बाइक का पीछा किया गया तथा बहादुरी का परिचय देते हुए अंबाला बाईपास नाका के पास से उक्त बाइक पर सवार दोनो युवकों को काबु कर लिया गया। दोनो युवको की पहचान रवि व सोनू दोनो निवासी पानीपत के रूप में हुई। महिला से छीनी गई चैन उनके कब्जे से बरामद की गई। दोनो आरोपियों को थाना सिविल लाईन पुलिस के हवाले कर दिया गया तथा आगामी कार्रवाई दौरान एसआई राजकुमार द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा अपने कार्यालय में एचसी देवी सिंह व होमगार्ड बलवान सिंह को बहादुरी का परिचय देने पर नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि निष्ठा पूर्वक डयूटी करके खाकी का मान-सम्मान रखने वाले पुलिस कर्मचारियों पर विभाग को गर्व है, तथा कैथल पुलिस के अन्य जवान इनसे प्रेरणा लेकर निष्ठापूर्वक कर्तव्यपालना करें। बहादुरी से निष्ठा पूर्वक डयूटी करने वाले कर्मचारी-अधिकारियों को आगे भी इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा।

नशे के दुष्परिणामों बारे गांव दाबनखेड़ी में डीएसपी ने किया जागरूक

लाजपत सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कैथल – 03 जून :

एक जून से नशे के खिलाफ हरियाणा उदय थीम के तहत चलाए जा रहे अभियान दौरान शनिवार को डीएसपी गुहला सुनिल कुमार की अगुवाई में थाना गुहला प्रभारी एसआई सुरेश कुमार व एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार की टीम द्वारा गांव दाबनखेड़ी में नशा जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव वासियों को डीएसपी सुनील कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे।

पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि आमजन नशे से संबंधित कोई भी सूचना पुलिस को दे सकता है । सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त डीएसपी द्वारा वहां पर मौजूद व्यक्तियों को आज के तकनीकी युग में बढ रही साइबर अपराध के बारे में भी सचेत किया गया। बताया गया कि किसी के साथ भी अपनी निजी जानकारियां, ओटीपी शेयर न करें और नाही किसी अनचाहे लिंक पर क्लिक न करे। इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर हेल्प डेस्क नंबर 1930, अपने बैंक तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दें और साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराए।