शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता – हरभजन सिंह ईटीओ
कैबिनेट मंत्री ने जंडियाला गुरु के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब भर में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता है, यह विचार व्यक्त करते हुए पंजाब के ऊर्जा एवं लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा है कि राज्य सरकार सत्ता संभालने के पहले दिन से ही शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार करने की तरफ विशेष ध्यान दे रही है।
कैबिनेट मंत्री ने आज जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के दसवीं और बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का विशेष सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
स.हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि पंजाब सरकार की प्राथमिकता शिक्षा को बुलंदियों तक लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के 250 से अधिक बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए है। उन्होंने कहा कि बच्चों पर किया गया निवेश कभी व्यर्थ नहीं जाता और इस बात को समझते हुए राज्य सरकार स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए स्कूलों को रोशन करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अमित तलवाड, जिला पुलिस प्रमुख सतिंदर सिंह, एसडीएम सिमरदीप सिंह के इलावा विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपल व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।