विश्व तम्बाकु निषेध दिवस पर युवाओं को दिलाई शपथ
डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आजाद हिंद युवा क्लब की ओर से गांव किरतान में जागरूकता दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य ने कहा कि तंबाकु के इस्तेमाल से न केवल कैंसर जैसी बीमारियां होती है, साथ ही समाज पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग शुरू में शौकिया तौर पर बीड़ी सिगरेट का इस्तेमाल शुरू करते हैं, जो धीरे धीरे उनकी लत में तब्दील हो जाती है। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को समय रहते इसके दुष्प्रभावों से अवगत करया जाए तो उन्हें तंबाकु से दूर किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने युवाओं को तंबाकू की प्रवृति से दूर रहने की शपथ दिलाई और आह्वान किया कि वे अन्य युवाओं को भी इस मुहिम में साथ जोड़ें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को तंबाकु की लत से छुटकारा दिलाया जा सके। इस मौके पर परमजीत, राजु, कमल, अमन, नवदीप, सुमित, मोहित, दिनेश व दीपक सहित अन्य युवा मौजूद थे।