कांग्रेस का गठबंधन जनता के साथ : सैलजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

पूर्व केंद्रीय मंत्री व छतीसगढ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन जनता के साथ है और इसी गठबंधन के दम पर आगामी चुनावों में कांग्रेस बहुमत के साथ केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाएगी। कुमारी सैलजा रतिया से चंडीगढ जाते समय उकलाना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इस दौरान उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन को घेरते हुए इसे एक पूरी तरह से विफल सरकार करार दिया।कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि मौजूदा सरकार में गठबंधन केवल मजबूरी का गठबंधन है और आगामी चुनावों में यह गठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा, इसमें भी संदेह है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश भर में इस सरकार को लेकर लोगों में जो गुस्सा है, वह मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से जहां भी जनसंवाद कार्यक्रम हो रहा है, वहां पर हो रहा विरोध इस बात की पोल खोल रहा है कि प्रदेश के लोग इस सरकार से कितने खुश है। उन्होंने गत दिवस दिल्ली में महिला पहलवानों के साथ हुई बर्बरता को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़़ाओं का तथाकथित नारा देने वाली सरकार बेटियों का किस तरह से सम्मान कर रही है, वह अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियां बन रही है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के संगठन को लेकर कहा कि संगठन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा, फिर भी बिना संगठन के कांग्रेस भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का सड़क से संसद तक विरोध करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। इस मौके पर पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया,पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, लालबहादुर खोवाल प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट, भूपेंद्र गंगवा पूर्व प्रत्याशी बरवाला, हरपाल बूरा पूर्व सदस्य न्यायिक टैक्स ट्रिब्यूनल, करण सिंह नैन, जोगी राम खेदड़, हरि किशन प्रभुवाला, ईश्वर खेदड़, संतोष चमारखेड़ा, कौशल सिंहमार, जगबीर मलिक, चंद्र हर्ष,विरेंद्र सेलवाल, डॉ जय भगवान राजलीवाल, जगन बवेजा, सुरेश गर्ग, राजेश बंसल, सुशील एमसी, अनिल सरपंच प्रभुवाला, राजेश भूटानी पूर्व सरपंच, सुरजभान जाजनवाला प्रधान, बलजीत पूर्व जिला पार्षद, मुरली शर्मा, ऋषि पाल पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश बासनीवाल, दरबारा खोवाल नंबरदार प्रभुवाला, मास्टर रघबीर लितानी, डॉ रघबीर, रणधीर दौलतपुर, शुशील नंबरदार, देवेंद्र पूर्व सरपंच, रामपाल शर्मा, रमेश नैन, सुरेंद्र पाबड़ा, बिंदर, भूप सिंह पूनिया, नरेश पातड़, रोहतास चौहान,मांगेराम वर्मा, महेंद्र वर्मा,मंगल किरोड़ीवाल, सुनील एमसी, महेंद्र शीला, रोहतास खेदड, जगदीश कनोह, दिलबाग सिंह,जयपाल खेदड़, वेदप्रकाश जांगड़ा, डॉ रामफल, अजीत नंबरदार, जय भगवान कुंडू, मा. रमेश,नरेश पटवारी, जयबीर धायल पूर्व सरपंच चमारखेड़ा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।