सार्थक विद्यालय में रक्तदान शिविर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 25   मई  :


सार्थक राजकीय समेकित मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा विधानसभा ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। शिविर में 25 शिक्षकों ने स्वेच्छा से रक्दान कर मानव कल्याण में अपना योगदान दिया।

सेक्टर 16 गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की टीम ने रक्त के यूनिट एकत्रित किये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक , प्रधानाचार्य डॉ पवन गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। मानवता की सेवा के लिए श्रेष्ठ योगदान के लिए सभी की सराहना की व कहा कि रक्त से बड़ा कोई दान नही है। क्योंकि मानव रक्त का कोई विकल्प नही है।

विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय की बाल वाटिका के बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर विद्यालय को वाई फाई करने के लिए 2 लाख 11 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।