प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने बच्चों और युवाओं को परिवार दिवस के महत्व की जानकारी दी 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25    मई  :

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन एक समाज विकास प्रेरित संगठन है, जो समाज को सशक्त और समर्थ बनाने में सहयोग देता है।इसकी संस्थापक पंचकुला की जानी मानी समाज सेविका शालू गुप्ता है जो हमेशा से समाज के उत्थान में अपने एनजीओ के साथ तत्पर रहती है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए परिवार दिवस की महत्ता को जागरूक करने के लिए गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, सेक्टर 20, फ़तेहपुर पंचकुला के साथ मिलकर सम्मेलन का आयोजन किया गया। शालू गुप्ता ने बताया कि परिवार दिवस को मनाने की शुरुआत करने के पीछे की वजह दुनियाभर के लोगों को परिवार से जोड़े रखना और परिवार से जुड़े मुद्दों पर समाज में जागरूकता फैलाना है। परिवार दिवस  को मनाकर युवाओं और बच्चों को परिवार की अहमियत के बारे में बताया जाता है।शालू गुप्ता ने बताया कि परिवार अलग अलग विचार, पसंद के लोगों को एकजुट करता है। लोगों के आपसी मतभेदों को भुलाकर प्रेम से रहने के लिए प्रेरित करता है और भावनात्नक तौर पर परिवार एकदूसरे का सहारा देने व अकेलेपन को दूर करने का काम परिवार ही करता है। इस मौक़े पर स्कूल प्रिंसिपल और टीचर्स भी उपस्थित रहें और सभी नें बच्चों और युवाओं को परिवार की नींव को मज़बूत बनाने के लिए मार्गदर्शन भी किया गया।