महाराणा प्रताप जंयती के उपलक्ष में महिलाओं के लिए लगाया हेल्थ चेकअप कैंप

अजय सिंगला , डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22मई  :

लोकहित सेवा समिति ने आज महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में सावित्री ग्रीन सोसायटी 1 जीरकपुर में सोहाना हस्पताल मोहाली एवं वेलकेयर क्लिनिकल लैब ढकोली के सहयोग से महिलाओं के लिये एक विशेष हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का उद्धघाटन राष्ट्र सेविका समिति की पंजाब एवं हरियाणा प्रान्त की प्रचार प्रमुख श्रीमती तमन्ना शर्मा ने किया.

इस अवसर पर पंजाब सरकार के पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक एन. के. शर्मा मुख्य अतिथि तथा उनकी पत्नी बबिता शर्मा, छोटे भाई यादविंदर शर्मा एवं जीरकपुर नगर परिषद् की ब्रांड अम्बासडर शिवानी विशेष अतिथि रहे. समिति की प्रवक्ता डॉक्टर राशि अय्यर के अनुसार महिला हैल्थ चैकअप कैंप के दौरान 100 से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, जबकि सोहाना हस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर संदीप कूकड़ एवं डॉक्टर शिवानी की देखरेख में करीब 57 महिलाओं का ब्रैस्ट कैंसर जाँच हेतु मुफ्त मेमोग्राफी टैस्ट किये गये.

कैंप के दौरान मुफ्त ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड एवं सी. बी. सी टैस्ट भी किये गये. डॉक्टर हर्ष शर्मा ने महिलाओं के रोगों के निदान के उपाय सुझाये. कैंप को सफल बनाने में रेशमा मखलोगा मियां, अमरदीप कौर, सुखवंत कौर, कृष्णा, पूनम शर्मा, सतीश भारद्वाज, बलवीर सिंह राजपूत, नमो नारायण शर्मा, नवीन मनचंदा, सतीश बंसल एवं कैलाश मित्तल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा.