डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : बीते शुक्रवार की रात सैक्टर 52 में घर के पास दुकान से कपड़े लेने गए 22 वर्षीय युवक आकाश पर सेक्टर 52 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले सोनम नाम के लड़के ने अपने साथियों के साथ मिल कर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। आकाश के बड़े भाई साहिल ने बताया की 15 दिन पहले भी आकाश पर इन्ही युवकों ने हमला किया था , जिसमे पुलिस ने डीडीआर दर्ज की पर आरोपियों को पकड़ा नही, चंडीगढ़ पुलिस के ढीली करवाई से इन युवकों ने मेरे भाई पर कल बीती रात फिर से चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया, और उसके हाथ को चापड़ से काटने की कोशिश की परंतु आकाश के चीखने चिलाने के बाद वहा लोग एकत्रित हो गए और ये बदमाश भीड़ देख कर भाग निकले। मौके पर मौजूदा लोगों ने आकाश को सैक्टर 32 के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और डॉक्टर्स ने कच्चा प्लास्टर कर ऑपरेशन के लिए बोला है।
साहिल ने चंडीगढ़ पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर पुलिस इन सभी को पहले पकड़ लेती तो आज मेरे भाई पर दोबारा जानलेवा हमला नही होता। साहिल ने बताया कि हमने कई दिन पुलिस चौकी के चक्कर लगाए पर पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा