Monday, September 15

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20    मई  :

सेक्टर 23-डी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद् भगवत कथा में वृन्दावन से पधारे श्री श्याम बिहारी शास्त्री जी ने आज कथा में श्री कृष्ण-सुदामा प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि प्रत्येक जीव के सच्चे मित्र सखा भगवान श्री कृष्ण हैं।

इस अवसर पर सेक्टर 37 स्थित सरकारी औषधालय के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला ने कथा व्यास को सरोपा भेंट किया। उनके साथ मंदिर कमेटी के प्रधान राजीव करकरा,महासचिव गिरीश कुमार शर्मा, उपप्रधान सुंदरलाल व टेकचंद आदि भी मौजूद रहे।