सांसद रतनलाल कटारिया के निधन से पार्टी और देश की राजनीति को भारी क्षति पहुंची है : शिक्षा मंत्री कंवरपाल 
सांसद रतन लाल कटारिया के निधन पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जताया दु:ख और अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 18 मई :
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री रतन लाल कटारिया के निधन पर दु:ख जताते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी और देश की राजनीति को भारी क्षति पहुंची है, उनकी कमी को पूरा करना बहुत मुश्किल है। वे प्रभु से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।
सांसद रतनलाल कटारिया के निधन की जानकारी मिलते ही शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए और उनके अंतिम दर्शन के लिए पंचकूला पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि रतन लाल कटारिया पार्टी के कद्दावर नेता थे और उनके बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन् 1987 में कटारिया विधायक थे और 2000 में वह भी विधायक बने थे। उन्होंने कहा कि रतनलाल कटारिया हंसमुख नेता थे और वह गंभीर से गंभीर स्थिति में भी लोगों का मूड हंसी-मजाक से ठीक कर देते थे।