सिद्धारमैया ही बनेंगे कर्नाटक के CM

कांग्रेस कर्नाटक के इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला मीडिया के सामने आए और बोले कि 48 से 72 घंटे में कैबिनेट का गठन हो जाएगा। अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बातचीत कर रहे हैं। इसी बीच यह बात सामने आई कि अब डीके शिवकुमार को मनाने की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को सौंप दी गई है। वे शाम को डीके से बात करेंगी। कर्नाटक में दूसरा फॉर्मूला तीन डिप्टी सीएम वाला सामने आया है। यानी किसी एक नेता को सीएम बनाया जाए और तीन डिप्टी सीएम बनाए जाएं। ये तीनों अलग अलग समुदाय से हों। लिंगायत समुदाय से एमबी पाटिल को डिप्टी सीएम बनाया जाए। इसके अलावा 21% आबादी वाले SC/ST समुदाय से जी परमेश्वर और 7 बार के पूर्व सांसद केएच मुनियप्पा को डिप्टी सीएम बनाया जाए। मुनियप्पा पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरे हैं। माना जा रहा है कि इस फॉर्मूले से 2024 लोकसभा चुनाव में भी सियासी समीकरण साधने की कोशिश की जा सकती है।

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, नई दिल्ली/चंडीगढ़ – 17 मई :

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम बनने पर अड़ गए हैं। अब सिद्धारमैया-डीके के साथ राहुल गांधी बैठक कर रहे हैं। सिद्धारमैया को सीएम बनाने का फैसला आलाकमान ले चुका है। इस मीटिंग में इस पर आखिरी मोहर लगेगी।

कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस आलाकमान अब तक किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाया है। राज्य के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि नए सीएम को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच मंथन चल रहा है और एक या दो दिन के अंदर इसी घोषणा कर दी जाएगी। दरअसल सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के ज्यादातर नवनिर्वाचित विधायक सिद्धारमैया को कर्नाटक की कमान सौंपने के पक्ष में हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम पद से कम पर मानने को तैयार नहीं। उन्होंने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि वह डिप्टी सीएम या फिर कोई मंत्री पद स्वीकार नहीं करेंगे और इस मसले के हल होने तक दिल्ली में डटे रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने इस बीच कर्नाटक में सीएम पद के लिए 50:50 का फॉर्मूला भी पेश किया। इस फॉर्मूले के तहत सिद्धारमैया और शिवकुमार सीएम की कुर्सी पर ढाई-ढाई साल के लिए बारी-बारी से बठेंगे। सूत्रों ने इस फॉमूले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत सिद्धारमैया पहले ढाई साल के लिए सीएम बनेंगे। इस दौरान शिवकुमार डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव तक के लिए वह कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी बन रहेंगे। फिर ढाई साल बाद डीके शिवकुमार सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे।

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने बुधवार को राहुल गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की।
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने बुधवार को राहुल गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की।

आज सुबह दिल्ली में लिखी जा रही कर्नाटक सरकार की स्क्रिप्ट घंटे दर घंटे बदल रही है। डीके ने हाईकमान से कहा है कि लोकसभा की 20 से 22 सीटें वे जितवा सकते हैं।

सुबह खड़गे और राहुल गांधी के साथ डीके-सिद्धा की मीटिंग हुई थी, लेकिन एकराय नहीं बन सकी थी। फिलहाल बेंगलुरु में चल रहीं शपथ ग्रहण की तैयारियां रोक दी गई हैं। इससे पहले डीके ने कहा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उनकी लीडरशिप में काम करने को तैयार हैं।