Police Files, Panchkula – 13 May, 2023
क्राईम ब्रांच नें हेरोइन तस्करी में 2 को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ 8 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो की पहचान पंकज कौशल पुत्र स्व. पवन कुमार वासी पुराना पंचकूला तथा सन्नी पुत्र बलैत राम वासी खडक मगोंली पुराना पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.05.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए पुराना पंचकूला माजरी चौंक की तरफ मौजूद थी तभी शाम के करीब 4.40 पीएम पर गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित पकंज कौशल जो कि पंचकूला में नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए खडक मगोंली के पास से एक सदिग्ध व्यकित आता दिखाई दिया जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पंकज कौशल वासी पुराना पंचकूला बतलाया जिस व्यकित पर सदेंह होने पर व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से 8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई ।
जिस व्यकित से नशीला पदार्थ रखनें हेतु लाईंसेस परमिट बारे पुछताछ की गई जिस बारे व्यकित कोई लाईंसेस पेश नही कर सका जिस व्यकित से पुछताछ की गई जिस व्यकित नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह नशीला पदार्थ अन्य व्यकित सन्नी वासी खडक मगोंली से खरीदा है जिस व्यकित को भी क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें आज गिरफ्तार करके दोनो आरोपियो को पेश अदालत किया गया है ।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, सूचना देनें हेतु व्टसअप नम्बर जारी
- सार्वजनिक स्थान पर गाडियों में बैठकर शराब का सेवन करनें वालों पर भी होगी कार्रवाई
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के मार्गदर्शन में शहर में सार्वजनिक स्थान पर या खुले में शराब पीनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान (15.05.2023 से 21.05.2023) चलाया गया है जिस विशेष अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर, पार्किग में वाहन खडा करके गाडियों में, पार्क में, सडक इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी । जिस विशेष अभियान के तहत सभी थाना व चौकी प्रभारी अपनें- अपनें अधीन क्षेत्र में लगातार गस्त करके विशेष निगरानी करके सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों पर हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत सख्त करेंगे ।
इसके साथ ही पुलिस कमिश्रर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यकित आपको किसी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता दिखाई दें या कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर गाडी को पार्किग करके शराब का सेवन कर रहा है या फिर कोई व्यकित किसी पार्क या सडक इत्यादि पर शराब पीता दिखाई दे तो उसकी सुचना तुरन्त नियंत्रण कक्ष पंचकूला 0172-2582100 पर इसके अलावा व्टसअप नम्बर 75083-24900 पर व्टसअप के माध्यम से सूचना दें । सूचना देनें वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस विशेष अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलानें वालों की जांच हेतु ड्रंक व ड्राईविग नाका लगाकर चेकिंग की जायेगी ।
इसके साथ ही पुलिस कमिश्रर नें कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, शराब पीकर वाहन का प्रयोग करना गैर कानूनी कार्य है जिससे समाज की शांति व्यवस्थ भंग होती है जिसको शहर में बिल्कूल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा इसके अलावा अन्य शरारती तत्वो पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।
पुलिस को मिली कामयाबी, डकैती की वारदात में 4 नेपाल वासी आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम को कामयाबी मिली है क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें 20.11.2021 को मन्सा देवी सेक्टर 4 पंचकूला डकैती की वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान गोपाल उर्फ खगेन्द्र सारकी पुत्र बीरभान वासी गाँव खैराना जिला कैलाली नेपाल हाल किरायेदार गांव हयातपुर सेक्टर 10-ए गुरुग्राम उम्र 35 साल, कर्ण बहादूर पुत्र गणेश वासी गाँव धनगढी जिला कैलाली नेपाल हाल जमालपुर कालौनी लुधियाना उम्र 30 साल,आसमान सिंह पुत्र राम सिंह वासी गांव उदासीपुर जिला कैलाली नेपाल हाल किरायेदार रामनगर डिविजन न.3 लुधियाना उम्र 32 साल तथा टेक बहादूर सारकी उर्फ टेका पुत्र राम बहादूर सारकी वासी गाँव जोरायल जिला डोटी नेपाल उम्र 22 साल के रुप मे हुई ।
जानकारी के मुताबिक 20.11.2021 को पीडिता अनू वालिया वासी सेक्टर 4 मन्सा देवी पंचकूला उम्र 65 नें अपनी शिकायत में बताया कि वह 20.11.2021 को अपनें घर पर मौजूद थी और उसका बेटा व उसी पुत्र वधु किसी काम से घर बाहर गये हुए थे और घर पर वह अपनें पति व पौते के साथ घर पर मौजूद थी औऱ इसी दिन शाम के करीब 3.55 पर घर के अन्दर तीन नकाबपोश व्यकित घुसे जिनमे से एक के हाथ में लोहे की रॉड थी दुसरे के हाथ में अन्य नुकीला हथियार था जिन्होनें आते हुए शिकायतकर्ता के पति को मारना पीटना शुरु कर दिया औऱ जान से मारनें की धमकी देनें लग गये जो शिकायतकर्ता डर के मारे कमरे में कोनें में बैठ गई उनमे से तीसरे व्यकित जिसनें काले रंग की ड्रैस पहन रखी थी शिकायतकर्ता के पति के साथ मारपीट करके घर से करीब 5.50 लाख रुपये कैश, ¾ सोने के सैट, करीब 10 डायमंड रिंग औऱ इसके अलावा अन्य सोनें चाँदी के जेवरात लूट करके भाग गये जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 392/394/395/450/120 बी के तहत थाना मन्सा देवी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम नें कार्रवाई करते हुए वारदात को अन्जाम देनें वालें तीन आरोपियो को दिनांक 12.05.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया ।
इन्सेपक्टर क्राईम ब्रांच 26 मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा नें बताया कि इनमे से एक आरोपी जिसका नाम कर्ण बहादूर है जिसको शिकायतकर्ता नें घर पर काम करनें के लिए 10-15 दिने पहले बतौर नौकरी पर रखा था जिस व्यकित नें अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अन्जाम दिया था जिन आरोपियो को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है जिन आरोपियो को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।