एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने सुनीं कैफे हाउस व होटल मालिकों समस्याएं 
डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने आज सनसीटी हाल, हिसार में हिसार के कैफे संचालको व होटल मालिकों से बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी व समाज को ड्रग मुक्त बनाने में सहयोग की अपील की । गौरतलब है कि पिछले दिनो हिसार मंडल में अनैतिक व गैरकानुनी गतिविधिय़ो की सूचना पर मंडल पुलिस ने दर्जनो होटलो व कैफे हाउस पर छापेमारी कर उनके खिलाफ कार्रवाही की, यह अभियान हिसार मंडल में अभी भी जारी है। उन्होने होटल मालिको से स्पष्ट कहा की आप अपने प्रतिष्ठान मे कोई अनैतिक व गैरकानूनी कार्य ना होने दे, जिससे समाज में गलत सन्देश जाये व हमारी युवा पिढी पथभ्रष्ट हो। आप समाज व युवाओं के हित को ध्यान में रखकर अपना दायित्व निभाएं, अपना कार्य बेखौफ होकर करे, पुलिस से आपको सुरक्षा मिलेगी व सम्मान भी, क्योकी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये है। उन्होने होटल संचालको से कहा कि आप किसी के संरक्षण में कोई अनैतिक अथवा गैरकानूनी कार्य करने के फिराक मे ना रहे, गलत राह बदलनी होगी । गैर कानूनी कार्य व रिश्वत खोरी दोनो समाज के लिये जहर है, इस उखाड़ फेंकने के लिये सहयोग करे। उन्होने कहा आप अपने होटल कैफे हाउस को प्रसिद्ध बनाये स्वच्छता के लिये, शुद्ध भोजन के लिये, विशेष व्यंजन के लिये। आपने अपना स्वरोजगार शुरू किया है व किसी दुसरे को भी रोजगार देने की हिम्मत रखते है, वास्तव में ऐसे युवाओं से मुझे बहुत स्नेह है, कहा किसी को सलाखों के पीछे पहुचाना हमारा मकसद नहीं, सिर्फ गलत प्रचलन, गलत राह बदलनी होगी, कोई अपने स्वार्थ व लालच के वशीभूत अपनी मर्यादायें लांघे यह ठीक नही। इस अवसर पर शहर व आसपास के कस्बों से सैकड़ों की तादाद में होटल व कैफे संचालक उपस्थित रहे, उन्होंने कुछ प्रश्न करके मार्ग दर्शन भी लिया।