डेमोक्रेटिक फ्रंट
महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दूहन, , प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल , भानू पंचकूला, के कुशल मार्ग दर्शन में, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं श्री विक्रान्त थपलियाल, सेनानी के स्थाई स्थानान्तरण पर प्रस्थान करने के अवसर पर संस्थान के अधिनस्थ अधिकारी मैस में बडे भूमधाम के साथ विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के बिग्रेडियर श्री गुरिन्दरपाल सिंह गिल उप महानिरीक्षक , अधिकारी गण एवं अधिनस्थ अधिकारी गण उपस्थित रहे । जैसा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात सभी पदाधिकारियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर निर्धारित कार्यकाल पूर्ण करने पर, उनकी सेवाओं का अधिक लाभ उठाने के लिए उन्हे बल की अन्य इकाईयों में स्थानान्तरण किया जाता है । प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र से श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं श्री विक्रान्त थपलियाल, सेनानी का स्थाई स्थानान्तरण कमश: भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मंसूरी एवं 55वी वाहिनी में होने पर इन अधिकारियों को इस संस्थान से स्थानान्तरण प्रस्थान करने के अवसर पर इनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । अधिकारियों के सम्मान सामारोह में केन्द्र के अधिकारियों एवं अधिनस्थ अधिकारियों ने बढ चढ कर भाग लिया । श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक , प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र , भानू ने इन अधिकारियों के स्थाई स्थानान्तरण पर इनके द्वारा इस संस्थान में किए गए कार्यो के बारे में जानकारी दी गई और इनके कार्यो की सराहना की गई। इस समारोह में इन अधिकारियों को उपहार भेंट करके सम्मानित किया गया और इनको अपने नई तैनाती स्थल पर भी लगन एवं मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही भविष्य में उनके एवं उनके परिवार के सुखद जीवन की कामना के साथ समारोह का समापन किया गया ।
Trending
- मेयर का पत्र असंवैधानिक, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन: विजयपाल सिंह
- अग्रसेन जयंती के पावन अवसर माननीय प्रेम जी गोयल उपस्थित रहे
- अग्रसेन जयंती पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन
- चंद्रमोहन आप आवाज़ उठाएं हम साथ हैं: सिहाग
- पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल ने दो वकीलों का लाइसेंस किया निलंबित
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने

