- लबे संघर्ष के बाद आम आदमी पार्टी की हुई ऐतिहासिक जीत : कर्मवीर सिंह बुटर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 11 मई :
उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच चल रहे प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के हक में बड़ा फैसला सुनाया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस फैसले को पार्टी की बड़ी जीत बताया है। इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों, कार्यशैली और स्वच्छ छवि को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाया गया फैसला आम आदमी पार्टी के हक में है और अंततः सत्य की जीत हुई है। बुटर ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अब दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी के पास अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार रहेगा तथा इस अधिकार के अंतर्गत प्रशासनिक व्यवस्था पहले से कहीं अधिक दुरुस्त होगी। कर्मवीर सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा कि चुनी गई सरकार की सलाह पर एलजी काम करेंगे। बुटर ने बताया कि एलजी द्वारा सरकार की कार्यप्रणाली में दखलंदाजी की जाती थी जिसके चलते आए दिन आरोप प्रत्यारोप का खेल चल रहा था। कर्मवीर ने बताया कि पूर्ण अधिकार न होने के कारण आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए जाते थे लेकिन इस फैसले से जहां पार्टी को काम करने में स्वतंत्रता होगी वहीं इसका सीधा लाभ दिल्ली की आम जनता को भी मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के आर्टिकल 239 एए पर भी बहुत कुछ साफ कर दिया है जिससे दिल्ली के विकास को गति प्रदान होगी।
एडवोकेट कर्मवीर बुटर ने बताया कि अब तक केंद्र सरकार अपनी स्वार्थ सिद्धि के अनुसार दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था में अड़चन डाल रही थी परंतु अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार को पूर्ण अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 239 में केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अधिकार हैं और यह दिल्ली के लिए विशेष रूप से जोड़ा गया है। बुटर ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद पार्टी को जीत मिली है इसके लिए दिल्ली की दो करोड़ जनता को बधाई और पार्टी की ओर से संयोजक अरविंद केजरीवाल के जज्बे को नमन करते हैं।