अपहरण किए हुए बच्चे को परिवार से मिलवाने के लिए चाइल्डलाइन ने किया सरहानीय प्रयास 
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 10 मई :
आज के समय में बच्चा चाहे बड़ा हो या छोटा हर बच्चे को काउंसलिंग की जरूरत है क्योंकि आए दिन बच्चो के अपहरण की वारदात दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है कोई भी अनजान आदमी बच्चो को बहलाने के लिए चीजों का लालच देकर उन्हें अपने साथ ले जाते है।
इसी संदर्भ में चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने समाज के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अपने बच्चो को इतना सक्षम बनाने की जरूरत है की कोई भी अनजान व्यक्ति उनका फायदा न उठा सके।यदि इस तरह की कोई भी बात बच्चे के सामने आए तो वह उसका सामना कर सके।समाज के हर आदमी को अपने बच्चो की काउंसलिंग करते रहना चाहिए।ताकि बच्चा अपनी सारी बात घर में आकर खुल कर बता सके।
इसी कड़ी में कल सिटी थाने से एसएचओ पृथ्वी सिंह का फोन आया जिसमे उन्होंने बताया की उन्हे एक 7साल का बच्चा मिला है जिसे बरनाला से कोई आदमी अपने साथ उसका अपहरण करके लेकर आ रहा था।मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए चाइल्ड लाइन टीम थाने में पहुंची वहां पहुंचकर एसएचओ से मिले उनके साथ बच्चे से मिले बच्चा बहुत छोटा था और घबराया हुआ था।
एसएचओ ने बताया की वह आदमी इस समय अंदर जेल मे है।उससे बात की गई है जिसमे उसने अपने बयान मे यह बताया है की बच्चे का पिता ने उसके 8 हजार रूपये देने थे।उसके पिता ने वह पैसे नही दिए इसलिए वह उसके बेटे का अपहरण करके अपने साथ ले जा रहा था।चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चे की काउंसलिंग की गई तो उसने बताया की उस अंकल ने मुझे कहा की बर्गर खाना है तो मैं उनके साथ बर्गर खाने चला गया।और मेरे माता पिता को बताए बिना वे मुझे अपने साथ यहां ले आए। पुलिस टीम ने पूरी पुस्तैदी के साथ पंजाब पुलिस को फोन कर बच्चे की जानकारी दी।पंजाब पुलिस बच्चे के माता पिता को बरनाला से लेकर यमुनानगर के लिए निकल चुके थे।बच्चे को थाने मे रखना उचित नहीं था इसलिए बच्चे को अपनी सुपुर्दगी मे लेकर चाइल्डलाइन टीम बच्चे को अपने साथ चाइल्डलाइन ऑफिस पहुंचे।बच्चे के माता पिता को भी अपने ऑफिस पहुंचने के लिए कहा गया।और फिर रात में बच्चे के पिता और मामा पंजाब पुलिस के साथ हमारे ऑफिस आए।बच्चे के सभी प्रमाण पत्र देखकर पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया।आगे चाइल्डलाइन की जिला समन्वयक स्वाति ने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को इस तरह से संदिग्ध परिस्थिति मे कोई भी बच्चा दिखाई दे जिसे मदद की जरूरत हो तो तुरंत इसकी सूचना 1098 पर किसी भी समय दे सकते है।जिससे बच्चे की मदद हो जाए और बच्चा सुरक्षित रह सके।मौके पर चाइल्डलाइन टीम से सुमित सोनी,हनी तोमर ,स्वाति मौजूद रहे।