माँ के बराबर कोई नहीं होता : प्रियंका पुनिया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 09       मई  :

आज पंचकूला के सेक्टर 21 स्थित शहीद चंद्र शेखर आज़ाद सामुदायिक केंद्र में डांस स्टूडियो अकैडमी के साथ मिलकर प्रोलाईफ़ हॉस्पिटल द्वारा हेल्थ चेक अप कैम्प लगाया गया ।

इस कार्यक्रम में पाई अकैडमी की फाउंडर प्रियंका पुनिया,पार्षद सुनीत सिंगला,विनोद सिंगला,डॉक्टर मनोज गुप्ता,आज़ाद भगत सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने शिरक्त की। कार्यक्रम की आयोजक शिखा ग्रेवाल ने मदर्स डे के उपलक्ष्य में बच्चों की डांस प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता की थीम माँ रही। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार दिये गये।

इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बच्चों की प्रशंसा की तथा शुभकामनाएँ दी। श्रीमती पुनिया ने बताया की माँ के बराबर कोई नहीं होता है। माँ के लिए उसका हर बच्चा स्टार होता है ।

प्रोलाईफ़ हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अनुपम गुप्ता जो की एक जाने माने ऑर्थो सर्जन है, ने उम्रदराज़ लोगो को ऑर्थो सेहत के बारे में जागरूक किया । इसमें 75 लोगों का फ्री फुल बॉडी चेकअप किया ।

वार्ड पार्षद सुनीत सिंगला ने बताया की प्रोलाइफ हॉस्पिटल उम्रदराज़ लोगो को ऑर्थो के लिये जागरूक करने वाली इस तरह की कार्यशालाओं का समय समय पर आयोजित करता रहता है।