एडीजीपी श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में निकाली नशा मुक्त रैली
नशे जैसी बुराई के खात्मे के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा : सज्जन कुमार
हिसार/पवन सैनी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, चिडौद में न्यू जनरेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा क्लब व ग्राम पंचायत चिडौद और समस्त ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एडीजीपी श्रीकांत जाधव हिसार टीम से संबंधित थाना इंचार्ज आजाद नगर से एस एच ओ रमेश कुमार व कार्यालय प्रवक्ता सज्जन कुमार, ए एसआई सीमा रानी, एसआई हवा सिंह , एचएससी सुमन रानी, एचएससी विजय कुमार ने शिरकत की। कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा, तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं। नशा शरीर के लिए खतरनाक है, वहीं अपराध का मुख्य कारण भी है नशा है। नशा मुक्त, अपराध मुक्त समाज की स्थापना करने के लिए हमें एक दूसरे को सहयोग देना होगा। न्यू जनरेशन सोशल वेलफेयर की चेयरपर्सन अनीता क्रांति ने बताया कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए हम सभी को आगे आना होगा। नशा परिवार को तोड़ता है। नशा समाज को भी दूषित करता है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए हम सभी अपने -अपने स्तर पर काम करें क्लब प्रधान संदीप भारती व सचिव सुनील नामदेव ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की और जिला परिषद प्रतिनिधि नरेश चिडौद व युवा क्रांति क्लब के सदस्यों ने गांव के सभी वर्गों से अपील की कि नशे जैसी बुराई को अपने गांव में ना आने दें। इस मौके पर सुरेश गेट, नरेश राजपूत, ईश्वर, सुमेर पूर्व सरपंच, सुरेश बिश्नोई, राहुल, सूरज, बीनू, सचिन, विकास, सत्यवान, सुनील मेहरा, तेजभान, बलवीर गोदारा, बलवान, वजीर, हंसराज, प्रदीप, प्रवीण, रवि, विनोद भिवानी व हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड की तरफ सुरेश लाखलान, भारती अरोड़ा, बबीता श्योराण, विष्णु बागड़ी, स्कूल प्राचार्य राजविंद्र ढिल्लो व उनका पूरा स्टाफ व गांव चिडौद के सभी ग्राम वासियों ने इस कार्यक्रम में गांव को नशा मुक्त करने के लिए प्रतिज्ञा ली।