MIG 21 Crash: राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक घर पर गिरा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो) – 08 मई :

राजस्थान: हनुमानगढ़ में एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश, एक ग्रामीण की मौत-  दोनों पायलट सुरक्षित - Indian Air Force MiG 21 fighter aircraft crashed  Hanumangarh in Rajasthan ntc - AajTak

राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 (MIG 21) हादसे का शिकार हो गया है। गनीमत रही कि दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। लेकिन इस क्रैश में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई है. वे प्लेन क्रैश की चपेट में आ गए। एसपी सुधीर ने बताया कि मिग 21 एक घर पर गिरा। फाइटर जेट क्रैश में 2 लोगों की मौत हो गई है और 1 घायल है. घायल को अस्पताल ले जाया गया है। उसका उचित इलाज किया जा रहा है। बता दें कि हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। लोग राहत-बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने कहा कि कम से कम दो नागरिकों के हताहत होने की खबर है। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने कहा कि कम से कम दो नागरिकों के हताहत होने की खबर है। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।