संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रोहतक – 04 मई :
आज विमेंस इंडीयन चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने एडवोकेट अनु दाँगी को हरियाणा रूरल डेवलपमेंट काउन्सिल का स्टेट प्रेसिडेंट मनोनीत किया। विमन इंडीयन चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने तथा उनके लिए बिज़नेस के नए अवसर प्रदान करने वाला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। ये संगठन सरकारी एवं ग़ैर सरकारी संस्थानो से मिलकर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों का वहन भी करता है। श्रीमती अनु ने बताया की वह इस काउंसिल के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर कार्य करेंगी।
उनका मानना है की आज के समय में लड़कियों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने व्यक्तित्व विकास तथा सॉफ्ट स्किल्स पर भी ध्यान देना चाहिए। महिलाओं को सिर्फ़ नौकरी ही नहीं बल्कि उधोग जगत में भी आगे आना चाहिये। जो महिलाएँ पहले से ही अपने क्षेत्र में अच्छे से स्थापित है उन्हें आने वाली पीढ़ियों की महिलाओं को प्रोत्साहित तथा गाइड करना चाहिए । उनकी काउंसिल के माध्यम से वे महिलाओं को अपने अधिकारों के लिये भी जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी। श्रीमती अनु दाँगी सामाजिक गतिविधियों में अग्रणिय रहती है । वह नारी के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखती है। कई सालों से वो महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है।
इसके साथ ही वाईस प्रेसिडेंट श्रीमती प्रीति बंसल को बनाया गया है | श्रीमती बंसल एक अच्छी ऊधमी होने कि साथ साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली काफ़ी कार्यशील तथा कर्मठ समाज सेविका है।
इसके साथ ही काउंसिल में रोहतक शहर की विशिष्ट् महिलाओं को स्थान दिया गया जिनमे डॉक्टर रागिनी,डॉक्टर मयंका बतरा,प्रोफेसर नीलम हुड्डा,शीतल,स्मृद्धि जैन प्रमुख हैं । ये सभी महिलायें अपने अपने क्षेत्र में ना केवल पूर्ण स्थापित हैं बल्कि महिला सशक्तिकरण की भी मिसाल हैं।शी इकॉनमी , वीमेन इकॉनमी फोरम तथा विक़ी की फाउंडर हरबीन अरोड़ा ने टेक्नोलॉजी इम्पोवरमेंट काउंसिल को शुभकामनाएँ दी ।टेक्नॉलजी इम्पोवरमेंट काउंसिल की प्रेसिडेंट प्रियंका पुनिया ने बताया की वीमेन इण्डियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को इस काउंसिल से बहुत अपेक्षाएं है ।