आरएसएस, बीजेपी, जेजेपी और इनेलो छोड़कर 2 दर्जन नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस
- किसान यूनियन के दर्जनभर नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मई :
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, हरियाणा कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी में बीजेपी, जेजेपी, आम आदमी पार्टी और इनेलो के साथ-साथ आरएसएस और अलग-अलग संगठनों के नेताओं के आने की झड़ी लग गई है। इसी कड़ी में आज दर्जनभर और नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
ओबीसी नेता कलावती सेन (पूर्व प्रत्याशी, इनेलो, थानेसर विधानसभा) ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की। इनके साथ सोनीपत आरएसएस सह-कार्यवाह अनुज जैन, बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री पुष्पेन्द्र योगी, सोनीपत बार एसोसिएशन सचिव वीरेंद्र दूहन, जेजेपी बैकवर्ड सेल जिलाध्यक्ष सुरजीत बैरागी, भाजपा नेता राकेश सैनी (सुपुत्र, रोहतक से पूर्व पार्षद बबलू त्यागी), वीरेंद्र सिंह सैनी, गौरव त्यागी, सुंदर सैनी, संजय सैनी, अशोक प्रजापति ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
ब्लॉक समिति मेंबर व किसान यूनियन के जिला महासचिव भूपेंद्र सिंह वेदवाल, किसान यूनियन भिवानी के जिला प्रधान राकेश आर्य नीमड़ी, यमुनानगर किसान यूनियन के जिला सचिव कश्मीरी लाल सैनी, यमुनानगर किसान यूनियन के जिला उपप्रधान राजकुमार दड़वा, ब्लॉक समिति सिरसा के मेंबर मनप्रीत सिंह बरूवाली व इकबाल सिंह कंगनपुर, किसान यूनियन सिरसा की मेडिकल विंग प्रमुख डॉ. मलुक सिंह एवं अन्य सदस्यगणों ने कांग्रेस ज्वाइन की।
सभी नेताओं कांग्रेस की नीतियों, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौधऱी उदयभान के नेतृत्व में आस्था जताई। हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लगातार 36 बिरादरी के नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। जनता का रूझान बताता है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और विरोधी दलों में भगदड़ मची हुई है। नये साथियों के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। पार्टी में सभी को पूर्ण मान-सम्मान व स्थान दिया जाएगा।