Monday, September 15

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 03मई  :

सूरतगढ जिला बनाओ अभियान के तहत शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा ने 2 मई को राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से भेंट की। पूजा ने सूरतगढ को जिला बनाए जाने संबंधी ज्ञापन में महत्वपूर्ण तथ्य दिये। 

👍 इससे पूर्व पूजा छाबड़ा राजस्थान में नये जिले बनाने व सीमाकंन करने वाली समिति के अध्यक्ष श्री रामलुभाया से भी मिली और ज्ञापन महत्वपूर्ण तथ्यों की फोटस्टेट सौंपी।  पुराना 44 वर्ष, 36 साल पुराने मांग पत्र,अखबार आदि की असली प्रतियां भी दिखाई। पूजा ने जानकारी दी कि सूरतगढ को जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है और इसके बावजूद वंचित किया जाता रहा है। यह मांग आंदोलन चलने की जानकारी दी। जिले के लिए आधार क्षेत्र जनसंख्या आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।

  • पूजा छाबड़ा राजस्व मंत्री से मिलने पहुंची उनके जयपुर में न होने पर राजस्व सचिव से मिली। 
  • पूजा छाबड़ा जयपुर में है तथा सूरतगढ जिला बनाने जाने संबंधी गतिविधियों में सक्रिय है।