झूठी वाहवाही लूटने व लोगों को गुमराह करने केलिए मिल गेट पर दिया जा रहा धरना : जजपा
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मई :
जननायक जनता पार्टी के हलका अध्यक्ष रवि आहूजा ने दावा किया है कि मिल गेट रोड के निर्माण को लेकर इसी सप्ताह टेंडर ओपन हो जाएगा और उसके अगले दो दिनों में मंजूरी का लेटर भी आ जाएगा। जिसके उपरांत मिलगेट रोड बनना शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि यह बात विपक्षी दलों के संज्ञान में है और अब केवल झूठी वाहवाही लूटने व लोगों को गुमराह करने के लिए धरना व आमरण अनशन जैसे प्रोपगंडे रचे जा रहे है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस व इनेलो केवल अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए इस तरह के झूठे धरने लगाकर लोगों को गुमराह कर कर रही है। हिसार की जागरूक जनता अब उनके इस तरह के किसी झूठे बहकावे में नहीं आएगी।
जजपा नेता ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले थे और उन्हें शहर की समस्याओं से अवगत कराया था। पहले मिलगेट रोड मार्केटिंग बोर्ड के अधीन था, जो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से अब पीडब्ल्यूडी के अधीन हो गया है। जिसके उपरांत इस रोड को बनाने के कार्य में तेजी से कार्य हो रहा है और इसी सप्ताह रोड निर्माण का टेंडर जारी करवाकर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।