मिल गेट रोड निर्माण को लेकर चल रहे आमरण अनशन को दिया समर्थन
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मई :
मिलगेट रोड निर्माण को लेकर हिसार संघर्ष समिति की ओर से जिंदल पार्क के बाहर शुरू किया गया आमरण अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
धरने की अध्यक्षता रामकुमार खनगवाल ने की। इस धरने को विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया। धरने पर विशेष तौर पर पहुंचे समाजसेवी अशोक कुमार मंगालीवाला व राष्ट्रपति अवार्डी राजरानी मल्हान ने कहा कि मिलगेट रोड न केवल हिसार व बरवाला विधानसभा की पहचान है, साथ ही नई सब्जी मंडी होने से इस मार्ग का व्यापारिक महत्व भी है। यहां पर हर रोज हजारों लोगों का आवागमन रहता है।
जितेंद्र श्योराण ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार केवल झूठे वादे करना जानती है। प्रदेश सरकार पिछले सात साल से विकास के नाम पर यह रोड नहीं बनवा सकी। उन्होंने चेतावनी दी कि पांच मई को मुख्यमंत्री के हिसार आगमन पर विरोध किया जाएगा। इसलिए प्रशासन इससे पहले पहले इस रोड का निर्माण कार्य शुरू करवाए।
इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेंद्र सूरा, आप पूर्व जिलाप्रधान नरेंद्र नरवाल, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रदीप भानखड़, बाला पूनिया, गीतू महता, निर्मला यादव, शशि कश्यप, गीता, मुकेश सांगवान, बिमला बैनीवाल, योगिता, पूनम, इनेलो महिला जिलाध्यक्ष ललिता टाक, कृष्ण सिंगला, टीटू पूर्व चेयरमैन, राजेंद्र सैनी, योगेंद्र बामल, सुरेंद्र सोनी, अजय सैनी, ओमप्रकाश बजाज आदि मौजूद थे।