इंस्पेक्टर रजनीश व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन ने शांडिल्य से खेद व्यक्त किया, एसपी रंधावा बोले : माफ करने वाला बड़ा
- एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा माफ करने वाला बड़ा, शांडिल्य ने एसपी रंधावा की मौजूदगी में दी दोनों अधिकारियों को माफी
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 28 अप्रैल :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का आरोप था कि पुलिस इंस्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर ने उन पर 2011 में झूठा मामला दर्ज किया था जिसमे 2015 में एडिशनल सेशन जज उन्हें बरी कर चुके हैं लेकिन वीरेश शांडिल्य ने बताया कि इन दोनों पुलिस अधिकारियों पर सेशन अदालत में उन्होंने अपने वकील सुमित शर्मा के माध्यम से सीआरपीसी की धारा 340 के तहत इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ केस दायर किया । जिस पर सेशन अदालत ने इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की थी और कहा था कि वीरेश शांडिल्य को लेकर जो सबूत उन्हें स्पष्ट तौर पर निर्दोष साबित कर रहे थे वह सबूत इंस्पेक्टर रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह ने शांडिल्य को सजा करवाने की नीयत से अदालत से छुपा लिए गए और शांडिल्य पर दर्ज केस में निष्पक्ष जांच नही हुई और जांच अविश्वशनीय थी। जिस पर एडीजे यशविन्दर पाल की कोर्ट ने इन दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पुलिस के उच्च अधिकारियों को विभागिय कार्रवाई के आदेश दिए थे।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद वह इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मिले ।और गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल को इन दोनों पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर एडीजीपी लेवल के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी बनाने के आदेश दिए थे लेकिन आज अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने इस मामले को लेकर अपने कार्यालय में वीरेश शांडिल्य के साथ बातचीत के बाद व तमाम केस की जानकारी लेने के बाद इंस्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह को तलब किया व उनकी बात सुन कर कहा कि कही न कही दोनों अधिकारियों से चूक हुई है और वीरेश शांडिल्य के केस में जांच ठीक नही हुई ।लेकिन एसपी अंबाला ने वीरेश शांडिल्य को रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह की मौजूदगी में कहा कि माफ करने वाला बड़ा होता है और वह तो खुलेआम राष्ट्र की एकता के लिए लड़ रहे हैं और पुलिस विभाग को उन पर गर्व है। इस पर वीरेश शांडिल्य ने तुरंत एसपी रंधावा की बात पर अमल किया और दोनों अधिकारियों के खेद करने से पूर्व दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दायर केस वापिस लेने की बात कही । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एसपी जशनदीप सिंह रंधावा अंबाला जिला से नशा मुक्त अपराध मुक्त, गैंगस्टर मुक्त करने की दिन रात मुहिम चला रहे हैं और बहुत हद तक अंबाला नशा मुक्त,अपराध मुक्त हुआ है और उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भी एसपी की ईमानदारी व कानून व्यवस्था का लोहा मानता है इसलिए इन्स्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह को यह कहते हुए माफ किया कि भले ही उनके हाथ से कोई अपराधी बच जाए पर किसी निर्दोष को सजा नही मिलनी चाहिए जिस पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा की मौजूदगी में इस बात का विश्वास दिलाया कि भविष्य में वह हर कदम फूँक फूँक कर रखेंगे।
एसपी अंबाला ने अहम बात दोनों अधिकारियों को कही की हम शपथ लेकर ये वर्दी डालते हैं हर पुलिस अधिकारी व कर्मी का दायित्व है कि वर्दी की गरिमा को खंडित न होने दें और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करें और ईमानदारी से केसों की जांच करें और जांच बिना दबाब के निष्पक्ष हो इससे खाकी की छवि लोगो मे मजबूत होगी। एसपी अंबाला ने कहा वीरेश शांडिल्य एक अच्छे व सुलझे हुए पंचायती हैं। इस मौके पर शांडिल्य के परिजन भी मौजूद थे। शांडिल्य ने कहा इस मामले में एसपी ने जो अपने कार्यालय बुलाकर उनके जख्मो पर मरहम लगाया वही शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज का भी आभार व्यक्त किया जो उन्होंने एसपी अम्बाला को शांडिल्य को इंसांफ देने व संतुष्ट करने के आदेश दिए और शांडिल्य ने रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को पुलिस विभाग में अच्छे काम व समाज से अपराध व एंटी सोशल व एंटी नेशनल तत्वों को खत्म करने का संदेश दिया। गौरतलब है कि वर्तमान में रजनीश यादव सीएम फलाइंग व गुरदर्शन सिंह अम्बाला सदर में तैनात हैं ।