पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने खोली कांग्रेस पार्षदों की पोल

  • बोले, दो साल में कांग्रेस के वार्डों में करवाए 85 करोड़ रुपये के कार्य
  • कांग्रेस पार्षद सलीम खान के वार्ड में सर्वाधिक 13.55 करोड़ रुपये के काम करवाए
  • वार्ड नंबर 18 में 6 करोड़ 90 लाख रुपये, वार्ड नंबर 17 में 6 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च हो रहे
  • वार्ड नंबर 15 में 3.20 करोड़ रुपये, वार्ड नंबर 10 में 7.50 करोड़ रुपये खर्च हो रहे
  • वार्ड नंबर 7 में 2.14 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –  28   अप्रैल :

पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि कांग्रेस के पार्षदों की पोल खोल दी। भेदभाव का आरोप लगाने वाले कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में पिछले 2 साल 4 महीने में करवाए विकास कार्यों की सूची मेयर ने सार्वजनिक करते हुए उनके आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया।

कुलभूषण गोयल ने कांग्रेस के सभी पार्षद अपने वार्डों के काम लेकर मेरे पास आते हैं और मैं सभी के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाता हूं। कांग्रेस पार्षद दल के नेता सलीम खान के वार्ड में सर्वाधिक 34 कार्यों पर 13.55 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। प्रेस वार्ता में मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सलीम खान के वार्ड नंबर 20 में 34 में से 16 कार्य पूरे किए जा चुके हैं, बाकी कार्य चल रहे हैं। इनमें कुछ वह कार्य शामिल नहीं है, जोकि मेरे मेयर बनने से पहले चल रहे थे, वह कार्य भी अलग से करवाए गए हैं। वार्ड नंबर 20 में अमरूट, पानी और सीवरेज के बड़े प्रोजेक्ट भाजपा सरकार द्वारा अलाट किए गए थे, जिसमें गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल थे, जोकि 48 करोड़ रुपये का कार्य था। इसमें 70 प्रतिशत कार्य अकेले वार्ड 20 का था। वार्ड के सभी गांवों में सीवरेज डाला गया है। पानी की कमी पूरी करने के लिए टेंडर 35 करोड़ रुपए का था, उसमें भी जो पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का कार्य का 25 प्रतिशत कार्य होना था, उसमें से 20 प्रतिशत कार्य अकेले वार्ड नंबर 20 में हुआ। वार्ड नंबर 20 में मिश्रों की धर्मशाला रामगढ़, गांव बेहड़, नग्गल, खटोली के तालाबों का कार्य, सुदर्शनपुर का नाला, इंटरलोकिंग टाइल्स के कार्य करवाए गए। जलोली में खेड़े वाली गली का काम, 5 एसटीपी प्लांट के इलेक्ट्रिक कनेक्शन, कैनल हाउस की सडक़ बनवाने, कैप्टन रोहित कौशल के पब्लिक पार्क, बूंगा रोड से लेकर डबकोरी तक सडक़ बनवाने, सुखदर्शनपुर में शिव मंदिर के रास्ते का कार्य पूरा करवाया। खटोली की सडक़ें बनवाने, जलोली में सामुदायिक केंद्र का काम पूरा करवाया। गांव कोट में नंदीशाला के एक शैड का कार्य करवाया। आरसीसी बेंच रखवाए, दबकोरी में 30 लाख रुपये की लागत से पार्क बनवाया, श्मशान घाटों की मेंटेनेंस पर 1 करोड़ रुपए की राशि अवार्ड की गई। नंदीशाला के बकाया दो शैड बनाने, भारत माता मंदिर के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपये, गांव मट्टांवाला और खटोली में एंट्री गेट बनवाने, अलीपुर में सामुदायिक केंद्र के लिए लगभग 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई।


कुलभूषण गोयल ने बताया कि कांग्रेस पार्षद संदीप सोही के वार्ड नंबर 18 में सेक्टर 26 नगर निगम एरिया में है, जबकि 27 और 28 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास है। सेक्टर 26 में भी 18 कार्य करवाए हैं। वार्ड नंबर 18 में 18 कार्यों पर 6 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वर्किंग वूमेन हास्टल का कार्य करवाया, वार्षिक रिपेयर पर 23 लाख रूपये, सेक्टर 25 और 26 की डिवाइडिंग रोड पर कर्व चैनल बदले गए, पार्क नंबर 17 के पास मेंटेनेंस, आरसीसी बेंच रखवाए, स्पेशल रिपेयर के तहत सेक्टर 25, 26, 12, 12ए में स्पेशल सडक़ रिपेयर के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई। सेक्टर 26 के लिए तीन करोड़ 26 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी गई, जिसका टेंडर जल्द अलाट हो जाएगा। वृद्ध आश्रम का बकाया कार्य 35 लाख रुपये में पूरा करवाया गया। आशियाना के पास पार्क का निर्माण पार्क नंबर 2602 के पास, अंबेडकर चौक से लेकर नेशनल हाईवे की सडक़ के कर्व चैनल बदलने के लिए 41 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल सेक्टर 26 की सडक़ 23 लाख रुपए का कार्य अलाट किया गया।


अक्षयदीप चौधरी के वार्ड नंबर 17 के गांव देवीनगर में सडक़ श्मशान घाट का कार्य कराया। श्मशान घाट का कार्य के लिए दो बार टेंडर लगाकर कार्य पूरा किया गया। वार्ड नंबर 17 में 23 कार्यों पर 6 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि खर्च हो रही है। सेक्टर 23 में डंपिंग साइट से कूड़ा उठाने के लिए 20 करोड़ रुपये का काम अलाट किया गया है। सेक्टर 25 की सडक़ों की रिकारपेटिंग पर 2 करोड़ 84 लाख रुपये से सडक़ों की सुधारीकरण के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। गौतम प्रसाद के वार्ड नंबर 15 में 3.20 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गुरमेल कौर के वार्ड नंबर 10 में 7.50 करोड़ रुपये और ऊषा रानी के वार्ड नंबर 7 में 2.14 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इन वार्डों के कार्यों की सूची भी मेयर ने सार्वजनिक की।