डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम 30 को

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 28   अप्रैल :

 बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर की जयंती पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह आॅडोटोरियम में 30 अप्रैल को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  

इस मौके पर पूर्व मंत्री व सीएम के राजनीतिक सलाहाकार कृष्ण बेदी मुख्य अतिथि के  तौर पर भाग लेंगे जबकि अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व वॉइस चेयरमैन डॉ. राज कुमार वेरका, महापौर गौतम सरदाना,  संयुक्त  आबकारी एवं काराधान आयुक्त कृष्ण कुमार, हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान बंसीलाल गोदारा  विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सर्वोच्च निर्देशक वीरेश श्याम मकराक्ष करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान वाल्मीकि रत्न और वाल्मीकि धर्म रत्न की उपाधि से उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।  कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्याम मकराक्ष ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अनपढ़ता, नशाखोरी  व अंध विश्वास को खत्म करना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 15 मई 2020 डीएससी वंचित अनुसूचित जाति की घोषणा की थी मगर इसके बारे में समाज के आखरी व्यक्ति तक इस की जानकारी  नहीं पहुंच पाई,  वे गांव-गांव जाकर लोगों को डीएससी के बार में जागरुक करने का काम करेगे। उनकी सरकार से मांग है कि डीएससी अब नौकरियो में लागू करना चाहिए।

 इस मौके पर प्रवीन सरवटे, दिलावर वाल्मीकि एडवोकेट राज रानी, गौरव भीम हरियाणा, गोल्डी गिल आदि मौजूद थे।