उधार का पति-हास्य नाटक का हुआ मंचन
- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह बादल के देहांत पर दो मिनट का रखा मौन, दी भावभीनी श्रद्धांजलि
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 26 अप्रैल :
कहते हैं कि एक झूठ छुपाने के लिए सौ झूठ बोलने पड़ते हैं, और फिर उन झूठ को सही साबित करने के लिये बहुत सारा ड्रामा रचना पड़ता है। नाटक की नायिका शीला ने भी एक झूठ बोला और उसे अपने दादाजी के सामने सही साबित करने के लिए इतने पापड़ बेले कि उनके पतिदेव और घर के बाकी सदस्यों की जान पर बन आयी। हद तो तब हुई जब मामला पुलिस तक पहुंच गया। फिर कैसे शीला और उसके पति इस जंजाल से निकले और कैसे आखिर में उसे सत्य बोलना ही पड़ा इसी सब का ताना बाना है। यह है हास्य नाटक उधार का पति की कहानी। जिसने शहरवासियों को खूब हंसाया और नाटक के अंत तक बांधे रखा।
हास्यम-तीन दिवसीय वार्षिक कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 2023, के दूसरे दिन उधार का पति नामक हास्य नाटक का मंचन सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में किया गया। नाटक का मंचन ग्रुप वीणा पानी कला मंदिर, जयपुर तथा निर्देशन तपन भट्ट ने किया है। नाटक उधार का पति के स्टार कास्ट विशाल भट्ट, अभिषेक झंकल, सौरभ भट्ट, झिलमिल, ऋचा पालीवाल, आरुषि केशोत, चित्रांश माथुर, शाहरुख खान और कमलेश चंदानी हैं।
नाटक से पूर्व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह बादल के देहांत पर चंड़ीगढ़ प्रशासन, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के सदस्यों, रंगमंच के कलाकारों और दर्शकों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस फेस्टिवल में तीन हास्य नाटक शामिल हैं, जिनमें देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख थिएटर कलाकार शामिल हैं। यह फेस्टिवल चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन कल्चर अफयर्स विभाग तथा टैगोर थिएटर सोसाइटी, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। नाटकों का मंचन 27 अप्रैल तक रोजाना शाम 6:30 बजे टैगोर थियेटर, सेक्टर 18 में किया जा रहा है जहां प्रवेश नि:शुल्क है।
ग्रुप वीणा पानी कला मंदिर ने देश भर में 1000 से अधिक बड़े नाटकों का आयोजन और प्रदर्शन किया है और देश भर में 500 से अधिक संगीत शो भी आयोजित किए हैं।
फेस्टिवल के अंतिम दिन 27 अप्रैल को माई वाइफ्स 8वां वचन का मंचन ग्रुप, द फिल्म्स एंड थिएटर सोसाइटी, मुंबई द्वारा किया जाएगा जिसका निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया है।