जॉइंट टीचर एसोसिएशन ने की डी.एस.सी से मुलाकात
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25 अप्रैल :
मृत्क अध्यापक डिपल कुमार के परिवार में नौकरी, 2015 बैच ,एस.एस ए, गेस्ट व कौंट्रैकट को सातवें वेतन आयोग लागू करवाने, एक तिहाई छुट्टी के प्रावधान को लागू करना रही प्रमुख मांगों को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत अध्यापकों द्वारा नवगठित संघ जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन ने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन से मुलाकात कर, अध्यापकों की मांगों को उनके समक्ष रखा जिसमें प्रमुख तौर पर मृतक अध्यापक के परिवारजनों को रोजगार देना , 2015 बैच, समग्र शिक्षा, गेस्ट व कॉन्ट्रैक्ट के तहत कर रहे अध्यापकों को सातवें वेतन आयोग को लागू करना और स्कूलों में एक तिहाई छुट्टी के प्रावधान को दोबारा से लागू करना रहा प्रमुख, जॉइंट टीर्चस एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा हमें चण्डीगढ़ में कार्यरत अध्यापकों का बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है, जिससे हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है, हमारा उद्देश्य अध्यापक को उनके अधिकार दिलवाना और विद्यालयों में अध्यापन के लिए एक अच्छा माहौल बनाना है, हम किसी भी विशेष कैडर के लिए नहीं है बल्कि अध्यापक के लिए है,उन्होंने कहा विद्यालयों में एक तिहाई छुट्टी बंद कर देने से जहां विद्यालयों के शिक्षा प्रशिक्षण का नुकसान हो रहा है , वहीं पर अध्यापकों को भी इसका भारी नुकसान उठाना पड़ता है, उन्होंने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन से यह मांग की है कि इसको तुरंत प्रभाव के साथ लागू किया जाए, इसके साथ साथ 2015 बैच में कार्यरत अध्यापकों को पूरे अधिकार ना देना भी कानूनी तौर पर गलत है ??
इन सभी मांगों को लेकर हमने आज मुलाकात की है और हमें विश्वास है डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन इसकी संवेदना को समझते हुए इस पर ध्यान देंगे !