बाल भवन सेक्टर 14 लाइब्रेरी में मिल रही सभी सुविधाएं-रंजीता मेहता
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 25 अप्रैल :
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने सेक्टर 14 स्थित बाल भवन में चल रही लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। रंजीता मेहता ने यहां पढऩे आने वाले बच्चों से बातचीत की और उन्हेें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा। जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने रंजीता मेहता को बताया कि सेक्टर 14 की इस लाइब्रेरी में विद्यिार्थियों के लिए हर प्रकार की किताबें उपलब्ध है।
पंचकूला, चंडीगढ़ एवं मोहाली से भी यहां पर बच्चे पढऩे के लिए आते हैं। रात 9 बजे तक लाइब्रेरी में विद्याथियों की पढ़ाई चलती है। रंजीता मेहता ने कहा कि लाइब्रेरी को अपग्रेड करने के लिए जो भी आवश्यकता होगी, वह उपलब्ध करवाएंगे। रंजीता मेहता ने बताया कि विश्व पुस्तक दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है। पढऩे, लिखने, प्रकाशन और कॉपीराइट के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तर पर यह दिन मनाया जाता है। इसे विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस के रूप में भी जाना जाता है।
आज सेक्टर 14 पंचकूला के बाल भवन पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर बच्चों से स्नेहिल संवाद करते हुए शिक्षा एवं डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों को शिक्षा लेकर देश की सेवाओं में अपना अहम योगदान देना चाहिए।