पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया सतनाम संधू ने
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22 अप्रैल :
विरासत-ए-पंजाब आर्ट एंड कल्चर क्लब और चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा हूक विरसे दी प्रोग्राम के तहत टैगोर थियेटर में नाटक जंजाल का मंचन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति और चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सरदार सतनाम सिंह संधू तथा गेस्ट ऑफ ऑनर सरदार धर्मेंद्र सिंह सैनी मनोनीत पार्षद, चंडीगढ़ नगर निगम ने नाटक के सभी कलाकारों का हौंसला बढ़ाया और नशे से दूर रहने एवं अपनी पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने नाटक के डायरेक्टर मलकीत सिंह मलंगा के प्रयास की भी सराहना की।