Police Files, Panchkula – 19 April, 2023
बाल विवाह में सलिंप्त हुए तो हो सकती है जेल : डीसीपी
- बाल विवाह बारे सूचना देनें हेतु आमजन से अपील:- डीसीपी पंचकूला
- थाना प्रभारियो को बाल विवाह अपराध पर तुरन्त कार्रवाई करनें के दिए निर्देश
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल :
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि 22.04.2023 को अक्षय तृतीय का दिन है जो पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार यह दिन सर्वसिद्ध मुहूर्त का दिन माना जाता है औऱ इस दिन लोग बिना पंचाग देखे शुभ व मांगलिंक कार्य जैसें विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषण, वाहन इत्यादि की खरीददारी इत्यादि करते है परन्तु इस दिन कुछ लोग इस शुभ दिन के अवसर शादियों के लिए शुभ मुहूर्त मानकर बाल विवाह करवाते है जो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 साल से कम उम्र की लडकी और 21 साल से कम उम्र के लडके का विवाह करना सज्ञेंय और गैर –जमानती अपराध है ।
इस सबंध में बाल निषेध अधिकारी श्री मति सोनिया सबरवाल द्वारा पुलिस टीम के सहयोग से अलग-अलग स्थानों जैसे (आँगनवाडी केन्द्र व मन्दिरो में जाकर पण्डितो को जागरुक किया जा रहा है । इस सबंध में बाल विवाह निषेद अधिकारी श्रीमति सोनिया सबरवाल नें आमजन को बाल विवाह रोकने हेतु अपील करते हुए कहा कि अपनें क्षेत्र में गांव गली मौहल्ला मे नजर रखें
अगर कोई बाल विवाह हेतु सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस को दे और बाल विवाह करके अपनें बच्चो की जिन्दगी के साथ खिलवाड ना करें । क्योकि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और आम जनता से भी अनुरोध है कि बाल विवाह रोकने में प्रशासन की मदद करें । बाल विवाह अधिनियम के तहत व्यकित को 2 साल तक की कैद 1 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान दिया गया है और बाल विवाह करवाने वाले पंडित, मौलवी, हलवाई, माता-पिता आदि सब दोषी के हकदार है ।
इस संबध में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह करना दंडनीय अपराध है और कम उम्र में शादी करना लडका व लडकी के भविष्य की बर्बादी है जिससे सामाजिक विकास बाधित हो जाता है और ऐसा खिलवाडं अपनें बच्चो के साथ ना करें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रंबधको को सख्त निर्देश दिये गये है कि उनके क्षेत्र में होनें वाली शादियों पर कडी नजर रखी जाए और अगर किसी प्रकार से बाल विवाह सबंधी सूचना मिलती है तुरन्त मौका पर पहुंच सख्त कानूनी कार्रवाई करें ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का एक निर्मम उल्लंघन है । इससे बच्चों का शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक विकास रुक जाता है । इसके अलावा इसके कई दुष्परिणाम है जिसको रोकनें के लिए आपसे सहयोग के रुप में अपील की जाती है अगर आपको क्षेत्र में किसी बाल विवाह से सबंधित सूचना मिलती है तो पुलिस कंट्रोल नंबर 112, महिला हेल्प लाइन नंबर 1091, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 , महिला हेल्प लाईन 181, पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जाएगा ।
पुलिस नें मूक बाधिर गुमशुदा बच्चे को ढुँढकर उसके परिजनो से मिलवाकर मानवता कि मिशाल पेश की
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश भर में आप्रेशन मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा बच्चो को ढुँढकर उनके परिजनों के हवाले किया जा रहा है इस अभियान के तहत सडको पर लावारिश भिखारियो को आश्रम में पहुँचाकर नई जिन्दगी दी जा रही है इसके अलावा बधुँआ मजदूरी में फसे व्यक्तियो को रेस्कयु करवाया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज पुलिस चौकी सेक्टर -2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह के द्वारा एक मूक बाधिर गुमशुदा बच्चे को ढुँढकर उसके परिजनो के हवाले करके मानवता की मिशाल पेश की है
पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल नें बताया कि सेक्टर 2 क्षेत्र मे एक लावारिश बच्चा घुम रहा था जिस बच्चो से बात करने की कोशिश की तो वह बच्चा बोलने व सुनने असमर्थ था जिस बच्चे बारे कुछ पता नही चला तो बच्चे के हाथ में कॉपी मिली जिस पर डेराबस्सी का नाम लिखा हुआ था जिस नाम व डेरा बस्सी से वैरिफाई किया उसके वेरिफाई – वेरिफाई करते हए पुलिस उसके घर वालों का पता निकालकर उनको पुलिस चौकी सेक्टर 2 में बुलाकर बच्चे सुर्पुद उसके माता-पिता के हवाले किया गया । जिस गुमशुदा बच्चे को लेकर उसके माता-पिता ढुँढनें के परेशान हो रहे थे जो बच्चे को देखकर उसके माता-पिता के चेहर पर खुशी लहर आई और पंचकूला पुलिस का धन्यवाद किया ।
पुलिस को कामयाबी हासिल, करीब 12 लाख रुपये के जेवरात व पैसे चोरी मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार, चाँदी के 8 सिक्के बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुऱक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर नें निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा सेक्टर 8 से 3 लाख रुपये नकद, सोना चाँदी के जेवरात (गिलास, सिक्के, सोने की रिंग), 1000 डॉलर करंसी, जिनकी कुल कीमत करीब 30 लाख रुपये चोरी करनें के मामलें में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विरेन्द्र कुमार पुत्र ज्ञांन चंद तथा पवन कुमार पुत्र ज्ञान चंद दोनो वासियान गुलेरिया धनराजपुर जिला जबलरोड जिला बहराइच उतर प्रदेश हाल बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.04.2023 को पीडित व्यकित गगनदीप सिंह वासी सेक्टर 8 पंचकूला नें थाना सेक्टर 7 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.04.2023 को शाम करीब 6.40 घर के मेन गेट का ताला खोलनें की कोशिश की तो गेट नही खुला जो कि दरवाजा अन्दर से बंद किया हुआ था और घर के साईड पर लगी खिडके के पास जाकर देखा तो खिडकी टुटी हुई थी औऱ जब खिडकी के रास्ते से अन्दर देखा तो अन्दर समान बिखरा पडा हुआ मिला और घर को चेक करनें पर पाया गया कि घर से करीब 3 लाख रुपये नकद, चाँदी के 4 गिलास, चाँदी के सिक्के, चाँदी की कटोरी, सोनें के 4 अगुँठिया, विदेशी करंसी 1000 डॉलर तथा सोनें के कान के झुमके नही मिले जिनको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 454,380 के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 18.04.2023 को दो आरोपियो को गिरप्तार किया गया जिन आरोपियो से 8 चाँदी के सिक्के बरामद किये है जिन आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि आरोपियो से अन्य चोरी किया हुआ समान बरामद किया जा सके ।
पुलिस ने 3 नशा तस्करों को दबोचा, हेरोइन व अफीम बरामद
- दो आरोपियो से कुल 16.76 ग्राम हेरोइन तथा 1 आरोपी से 390 ग्राम अफीम बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुऱक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर नें सभी क्राईम ब्रांच युनिटो को शहर में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 18.04.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए शहर के अलग-अलग क्षेत्र से 3 नशा तस्करो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हिमांशु शर्मा पुत्र अरुण कुमार वासी गाँव कामी चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला से अवैध नशीला पदार्थ 390 ग्राम अफीम के साथ चण्डीमन्दिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
इसके अलावा आरोपी रिषु भारद्वाज पुत्र सुरेश कुमार वासी गांव करियादा देहरा काँगरा हिमाचल प्रदेश को 7.28 ग्राम हैरोइन तथा आरोपी देवेन्द्रा राणा पुत्र स्व. करनैल सिंह राणा वासी नरकांडा कुमार सैन जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को अवैध हेरोइन 9.48 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।