अब गंभीर हाल में कस्बों से नवजातों काे नहीं करना पड़ेगा रैफर

  • 5 वर्चुअल नीकु लाइव (नियो नेटल आईसीयू )की हुई शुरुआत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

चूंकि समय से पहले जन्मे शिशुओं को गर्भाशय में विकसित होने का अधिक समय नहीं मिला, इसलिए अक्सर उन्हें कुछ अतिरिक्त स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं। इन बच्चों को कई सप्ताह तक नियो नेटल आईसीयू में रखना पड़ता है लेकिन भारत में कस्बों और जिलों में नियो नेटल आईसीयू की सुविधा ना के बराबर है इसी को देखते हुए मदरहुड  अस्पताल बेंगलुरु ने 5 रिमोट नियो नेटल आई सी यू की शुरुआत की है । अनंतपुर ,हिंदूपुर मदनपल्ले, पटना और हिसार में खुले हैं 5 लाइव नीकु सेंटर ।

इस नए रिमोट नियो नेटल आईसीयू मॉडल में एक हब सेंटर स्थापित किया गया है और जिला स्तर पर स्पोक केंद्र हाई रेजोल्यूशन पीटी जेड कैमरा के उपयोग से 24 x 7 निगरानी व उपचार की सहायता प्रदान की जाएगी । डॉ विजयरत्न वेंकटरमन सीईओ मदरहुड अस्पताल ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म में डिजिटल  रूप में लाइव वीडियो फीड के द्वारा सेंट्रल केयर टीम हब सेंटर के द्वारा रिमोट सेंटर से हर वक्त संपर्क में रहेगी व बच्चों की एडवांस देखरेख  निरन्तर निगरानी में रहेगी ,