हरजोत सिंह बैंस द्वारा शिक्षा विभाग के प्राइमरी विंग में बतौर ज़िला कोऑर्डीनेटर और बी. एम. टी. काम करते अध्यापकों को तुरंत मूल स्कूलों में जाने के हुक्म

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य की स्कूल शिक्षा को मज़बूत करने के लिए लगातार यत्न किये जा रहे हैं।

इन प्रयासों के अंतर्गत ही आज स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस ने बड़ा फ़ैसला लेते हुये ‘‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ’’ पंजाब(प्राइमरी) के अधीन काम करते 23 ज़िला कोऑर्डीनेटरों को और 422 बी. एम. टी. को तुरंत मूल स्कूलों में जाने के हुक्म दिए हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि उन्होंने यह फ़ैसला पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में विद्या के मानक को और ऊँचा उठाने के लिए लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अध्यापक अपने मूल स्कूल में तैनात रहते हुये ही प्रोजैक्ट सम्बन्धी काम पूरा करेंगे।