Monday, December 30

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15  अप्रैल :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के हिमाचल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 15 अप्रैल दिन शनिवार को शाम 5 से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बाल भवन, सेक्टर-23 में आयोजित एक शाम हिमाचल के नाम कार्यक्रम में चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति सरदार सतनाम सिंह संधु बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में जाने-माने लोक गायक हिमाचली लोकगायक विजय रतन मोदगिल गीत-संगीत से लोगों का मनोरंजन करेंगे। हिमाचल की धड़कन सिरमौरी नाटी इस कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण होगी। इसके अलावा कांगड़ी ‘झमाकड़ा’ और ‘हिमाचली धाम’ यहां का विशेष आयोजन होगा। हिमाचली धाम 8 बजे से परोसी जाएगी।

सभी मीडिया के साथी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।