Sunday, May 25

हिसार/पवन सैनी : जवाहर नगर स्थित यूवर्स रोज वैली स्कूल में बैसाखी पर्व और डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। सभी बच्चे पंजाबी वेशभूषा धारण किये हुए थे। बच्चों ने पंजाबी लोकनृत्य, भंगड़ा और गिद्दा पर जोरदार नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं स्कूल के प्राचार्य सुनील कक्कड़ ने बच्चों को डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया व बैसाखी के महत्व के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया कि किसानों के लिये भी आज का दिन किसी पर्व से कम नहीं होता। किसान अपनी लहलहाती फसल को देखकर झूम उठते हैं। आज से ही किसानों की मेहनत के रुप में अनाज का संरक्षण किया जाता है। डॉ. अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक फिल्म दिखाई गई जिसमें डॉ. अम्बेडकर की जीवनी को दर्शाया गया।