हिसार/पवन सैनी
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सातरोड़ गांव में आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी के आपदा एवं लाभार्थी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वैभव बिदानी ने अपनी टीम के साथ हिस्सा लिया। बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत डॉ. वैभव बिदानी ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व समाज को लेकर डॉ. अंबेडकर की जो विचारधारा है, वह आज के दौर में भी प्रासंगिक है। डॉ. बिदानी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर समानता, समरसता व एकजुटता के प्रबल पक्षधर रहे हैं। छुआछूत, ऊंच-नीच व जात-पात आदि कुरीतियों का विरोध करने वाले बाबा साहेब ने हमेशा शोषित व कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयासरत थे और इसलिए वे शिक्षा के प्रबल पक्षधर रहे। उन्होंने अशिक्षित लोगों को जागरूक करके उन्हें अपने हक के लिए लड़ना सिखाया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हैलमेट भी बांटे गए। इस अवसर पर पवन जाखड़, रविंद्र, विनय वर्मा, आकाश टाक, अजय वर्मा, अभय सोनी, रवि, पंकज सैनी, विकास, पवन माइक, अक्षय मोरया, संदीप, अशोक टेकवाल, दीपक सिंघानिया व गोगी टाक आदि मौजूद थे।
Trending
- राशिफल, 10 मई 2025
- पंचांग, 10 मई 2025
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना