किसानों पर पड़ रही है दोहरी मार : गौरव नाशा

युवा कांग्रेसी नेता बोले, पहले बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि ने बर्बाद किया, अब मंडियों में परेशान है धरतीपुत्र


हिसार/पवन सैनी

 युवा कांग्रेसी नेता गौरव नाशा ने कहा है कि एक तो बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को पहले ही बर्बाद कर दिया है और ऊपर से अब थोड़ी बहुत बची  अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। नाशा ने कहा कि मंडी में फसल लेकर पहुंच रहे किसानों के लिए कोई सुविधाएं नहीं है जहां उनकी फसलों का उचित भाव नहीं मिल रहा है वही मंडी में बिक्री की इंतजार में पड़ी किसानों की फसल खराब हो रही है। गौरव नाशा ने कहा कि सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने का झूठा ढिंढोरा पिटती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के लिए इतनी ही चिंतित है तो मुख्यमंत्री को खुद मंडियों में जाकर हालात देखने चाहिए, हकीकत सामने आ जाएगी। युवा कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा सरकार से आज हर वर्ग दुखी है। युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, आम आदमी महंगाई से त्रस्त है, किसान मंडियों में परेशान है फिर भी सरकार विकास के झूठे दावे करने में लगी हुई है। गौरव नाशा ने कहा कि कांग्रेस राज में हर वर्ग का ध्यान रखा जाता था। उन्होंने कहा कि हुड्डा राज में न केवल किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाता था बल्कि मंडियों में भी उन्हें पूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जाती थी जिसका जनता को सब सीधा लाभ मिलता था। आज हालात यह है कि आम आदमी को पोर्टल में उलझाया हुआ है। नाशा ने कहा कि भाजपा सरकार से परेशान जनता अब कांग्रेस की ओर देख रही है।