DF logo हिन्दी

सैकटर 53 वेडंरो को बिठा दिया जंगल में : दविंदर धीमान  

विनोद कुमार तुषावर/मीना राणा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 11 अप्रैल :

रेहड़ी फड़ी एकता कमेटी के चेयरमैन दविंदर धीमान ने कहा है कि सेक्टर 53 में जो साइट वेंडर को अलॉट की गई है ,वो बिलकुल जंगल है वहा पर कोई भी वेंडर कभी नहीं बैठा, इस लिए उस साइट को रद्द किया जाए और जिन वेंडरों को वहा पर अड्डे अलाट हुए है उनको उनकी पुरानी जगह बैठने की परमिशन दी जाए।

, सेक्टर 19 के जिन वेंडरों को 53 में जगह अलाट  हुई थी, उनको 19 सेक्टर में और जो दूसरे सेक्टर के वेंडर थे उनको उनकी पुरानी जगह बैठने की परमिशन दी जाए, सेक्टर 19 में कोर्ट की तरफ से 8 व 10 वेंडरों को बैठने की परमिशन दी गई है, पर वहा पर रोज 20 से 30 अड्डे लग रहे है वो किस की मिलीभगत से लग रहे है, इस की जांच होनी चाहिए , भारत सरकार एक्ट के मुताबिक किसी भी फ्लाईओवर नदी का पुल नहर का पुल गंदे नाले पर कोई भी दुकानदारी नही हो सकती तो नगर निगम मनी माजरा के वेंडरों की साइट गंदे नाले पर कैसे पास कर सकता है ।

वेंडरों के स्वास्थ्य को देखते हुए वो बिलकुल भी उचित साइट नही है मनी माजरा के वेंडरों को जहां वो बैठे है वही पर ही बिठाया जाए ताकि वो आपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सके ।